लगभग एक या डेढ़ दशक पहले तक हमें यदि किसी तक अपनी बात पहुँचानी होती थी तो हम चिट्ठियों का सहारा लेते थे। प्यारी-प्यारी चिट्ठियों में अपने दिल के हाल, अपने सुख-दुःख इत्यादि लिखकर अपनों तक डाक द्वारा पहुँचाया करते थे परन्तु अब ये सारी चीजें वर्षों पुरानी लगने लगी हैं। आज दुनिया पूरी तरह डिजिटल बन चुकी है। लगभग सभी कार्य अब डिजिटली पुरे किये जा सकते हैं, चाहे किसी से बात करनी हो, चाहे किसी को अपनी तस्वीर या वीडियो भेजनी हो या चाहे किसी को रूपये-पैसे भेजने हों। सब कुछ अब उँगलियों के इशारों पर पुरे किये जा सकते है।
लेकिन अभी भी दुनिया के बहुत से ऐसे हिस्से हैं जो इन सभी सुविधाओं से लैश नहीं बल्कि वहां अभी भी पुरातन माध्यमों का ही प्रयोग किया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपनी बात दूसरों तक पहुंचाई जा रही है। जी हाँ, आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे ही एक जगह के बारे में जिसे दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित पोस्ट ऑफिस का विश्व रिकॉर्ड हासिल करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
यह पढ़ें:-
- वानी कुप्रथा: एक ऐसी कुप्रथा जिसमें छोटी-छोटी बच्चियों को 40-85 वर्षीय पुरुषों को सौंप दिया जाता है?
हिक्किम: सबसे ऊंचाई पर स्थित पोस्ट ऑफिस।
आज हम बात करने जा रहे हैं हिक्किम के बारे में जिसे दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित पोस्ट ऑफिस के लिए विश्व रिकॉर्ड का दर्जा प्राप्त है। दरअसल हिक्किम हिमाचल प्रदेश राज्य में सुदूर हजारों मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक एक गाँव हैं। इस गाँव में वर्ष 1983 से एक पोस्ट ऑफिस स्थित है जिसे सबसे ऊंचाई पर बने पोस्ट ऑफिस का गौरव प्राप्त है। यह पोस्ट ऑफिस लगभग 4400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ से सबसे नजदीक का छोटा शहर काजा है जो कि हिक्किम से लगभग 46 किमी की दूरी पर स्थित है। हिक्किम गाँव के लोगों को काजा तक जाने के लिए पैदल ही जाना पड़ता है। सबसे मजे की बात यह है कि यहाँ के पोस्ट ऑफिस में डाली गई चिट्ठियों को पोस्टमैन पैदल ही काजा तक पहुंचाता है।
यह पढ़ें:-
- सांभर झील: जहाँ से राजस्थान सहित देश को मिलता है शुद्ध नमक।
- बतुकम्मा त्योहार: जाने कैसे और कहाँ मनाया जाता है?
इस पोस्ट ऑफिस का उपयोग:
यहाँ के निवासियों के लिए यह पोस्ट ऑफिस अत्यंत ही उपयोगी साधन है जिसके माध्यम से वे बाकि दुनिया से जुड़े हैं। इसी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से वे अपनों तक अपनी बात पहुंचा पाते हैं। इसके माध्यम से वे चिट्ठियां भेजते हैं, पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में वे अपने रूपये-पैसे जमा करते हैं। यहाँ घूमने जाने वाले पर्यटक भी यहाँ से चिट्ठी भेजकर अपने आप को धन्य समझते हैं कि उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित पोस्ट ऑफिस का प्रयोग किया है। यहाँ के पोस्ट ऑफिस का पिन कोड- 172114 है।
दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित पोलिंग स्टेशन का गौरव:
हिक्किम को कुछ वर्षों पहले तक दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित पोलिंग स्टेशन का भी गौरव प्राप्त था इसका नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी शामिल किया गया था लेकिन अब यह रिकॉर्ड इसके हाथों से छिनकर इसी जिले में स्थित दूसरे गाँव ताशीगैंग को मिल गया है।
यह भी पढ़ें:-