देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण आनन्-फानन में अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। हालाँकि की अस्पताल के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अभी उनकी हालत स्थिर है और वह अभी ठीक महसूस कर रहे हैं।
दरअसल 1 जनवरी की रात को ही उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी लेकिन दर्द बढ़ने के कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। सामने आ रही खबरों के अनुसार उन्हें कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
सौरव गांगुली की हालत स्थिर तो है लेकिन शनिवार शाम तो उनका एंजिओप्लास्टी कराया जायेगा। एंजिओप्लास्टी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे शरीर के अंदर की धमनियों में हुए रुकावट को दूर किया जाता है ताकि पुरे शरीर में खून का प्रवाह आसानी से हो सके।