दो साल पुराने मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ को गिरफ्तार करने के लिए महाराष्ट्र के गृहमंत्री और आईजी संजय मोहिते ने 40 लोगों की टीम बनाकर एक सीक्रेट अभियान चलाया था जिसका नाम ऑपरेशन अर्नब रखा गया था।
पूरी प्लानिंग करने के बाद अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी मुंबई के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वेज को दी गई। इस टीम ने कहा कि अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करना एक चनौतीपूर्ण कार्य था।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने की ऐसी योजना बनाई जैसे किसी बड़े अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए किये जाते हैं। यह अलग बात है कि सबसे अधिक बड़े और खूंखार अपराधी मुंबई में ही रहते हैं जिन्हे पुलिस गिरफ्तार करने से बचती रहती है।
पूरी प्लानिंग के अनुसार अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने के लिए सुबह का समय सुनिश्चित किया गया ताकि अर्नब गोस्वामी अपने घर पर ही मिले। उनके प्लानिंग में यह भी शामिल किया गया था कि कौन दरवाजा खटखटाएगा और दरवाजा खुलने के बाद कौन उन्हें गिरफ्तार करेगा।
और भी पढ़ें