हैदरबाद में 1 दिसम्बर को नगर निगम चुनाव होंगे और इस चुनाव में बीजेपी अपना पूरा जोर लगा रही है। बीजेपी के कई बड़े नेता रोज हैदरबाद में रोड शो कर रहे हैं और किसी भी हाल में चुनाव में बहुमत लाना चाहते हैं। इसी क्रम में बीजेपी लीडर अमित शाह ने भी रविवार को हैदराबाद में रोड शो किया था।
अपने रोड शो में उन्होंने अपने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हम हैदराबाद को निजाम संस्कृति से मुक्ति दिलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने प्रयासों के फलस्वरूप हैदराबाद को भारत का हिस्सा बनाया था जबकि हैदराबाद के निजाम पाकिस्तानी मानसिकता के समर्थक थे।
असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग रैलियों में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के देश में होने की बात करते हैं लेकिन जब हम उन्हें निकालने की बात करते हैं तो वे हायतौबा मचाने लगते हैं। हैदराबाद की जनता सब जानती हैं।
अमित शाह ने अपने रोड शो की शुरुआत पुराने हैदराबाद स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा करने के बाद की थी। इस मंदिर को लेकर भी विवाद चल रहा है।
और भी पढ़ें-