पूरी दुनिया के वैज्ञानिक जहाँ लगभग पिछले एक साल से कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में दिन-रात लगे हैं वहीं इंडिया के राजनीतिक पार्टियों के नेता समय-समय पर कोरोना से बचाव हेतु अपने अजीबो-गरीब उपाय बताने से बाज नहीं आ रहे हैं।
अब कुछ ऐसा ही मामला हुआ उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक समारोह में जहाँ बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने अपने बयान से लोगों को चौंका दिया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए ताड़ी पीने की सलाह दे डाली। उन्होंने लोगों से ताड़ी पीने की अपील करते हुए कहा कि राजभर समाज के बच्चे भी ताड़ी पीते हैं इसलिए उनका इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है।
गौरतलब हो कि ताड़ी एक प्रकार का प्राकृतिक पेय पदार्थ होता है जिसे की खजूर के वृक्षों से प्राप्त किया जाता है। इसे लोगों शौक से नशे के लिए भी पीते हैं।
भीम राजभर यहीं नहीं रुके उन्होंने ताड़ी की तुलना गंगाजल से करते हुए कहा कि यह गंगाजल की तरह बिलकुल पवित्र और अमृत समान है। हम सभी को इसका सेवन करना चाहिए। उनके अनुसार ताड़ी के सेवन से कोरोना महामारी से बचा जा सकता है।