प्रकृति भी कभी-कभी अपने अलग-अलग रूप दिखाती रहती है जिस पर विज्ञान भी सोच में पड़ जाता है कि यह कैसे संभव हो सकता है? अब ऐसा ही कुछ मामला आया है उत्तर प्रदेश के कानपुर से जहाँ एक बकरी ने बन्दर के मुख वाले एक मेमने को जन्म दिया है।
दरअसल कानपुर के जहांगीराबाद क्षेत्र के सीताराम के यहाँ एक बकरी ने 5 मेमनों को जन्म दिया था लेकिन उनमे से एक मेमना बन्दर की शक्ल का था। अब बन्दर के मुख वाले मेमने को देखकर लोग उसे कलयुग में भगवन हनुमान का अवतार मान कर पूजा करने लगे। हालांकि वह मेमना बहुत देर तक जीवित नहीं बच पाया था।
बन्दर के मुख वाले मेमने के जन्म लेने की बात बात आस-पास के क्षेत्र में जैसे ही लोगों को पता चली, लोग उसे देखने के लिए झुण्ड लगाने लगे। बहुत सारे लोग तो उसके ऊपर रूपये पैसे चढ़ाकर पूजा करने लगे।
और भी पढ़ें-