बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक अनिल कपूर ने हाल ही में उस डॉक्टर का फोटो शेयर कर शुक्रिया बोला है जिसने बिना सर्जरी किये उनके 10 साल पुराने बीमारी को समाप्त कर दिया।
दरअसल अनिल कपूर इकिल्स टेंडन नमक बीमारी से पिछले 10 सालों से पीड़ित थे। यह पैर के एड़ी से जुड़ी बीमारी है। अनिल कपूर ने बताया कि वह दुनिया के बड़े से बड़े डॉक्टर्स से सलाह ले चुके थे लेकिन सभी ने सर्जरी ही इसका एक मात्र उपाय बताया था लेकिन डॉ हंस विल्हेम मुलर के इलाज के तरीके ने इसे बिना सर्जरी के ठीक कर दिया।
अनिल कपूर अपने फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। अपने फिटनेस फ्रिक होने के कारण ही वह अपने उम्र के अभिनेताओं से काफी कम उम्र के दिखते हैं। अनिल कपूर ने शशि कपूर की फिल्म “तू पायल मैं गीत” से बाल कलाकार का किरदार निभा कर अपने फ़िल्मी जिंदगी को शुरू किया था। हाल ही में वह फिल्म “मलंग” में नजर आये थे।
और भी पढ़ें-
अब कंगना रनौत के खिलाफ क्यों दर्ज होगा एफआईआर?
सिल्वर स्क्रीन पर जल्द ही दिखेगी बाहुबली और शहंशाह की जोड़ी।
आखिर कैसे इतना अधिक वायरल हुए दिल्ली के “बाबा का ढाबा” वाले बुजुर्ग दंपत्ति?
क्या अब रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्णब गोस्वामी होंगे गिरफ्तार
रामविलास पासवान: जिन्होंने चुनाव जीतकर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था।