जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद पर उनके पिता ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके पिता अब्दुल रशीद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को 3 पेज का एक पत्र लिखकर अपनी बेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपनी ही बेटी से जान का खतरा है और उनकी बेटी देश-विरोधी कार्यों में संलिप्त है।
इस पत्र में उन्होंने अपनी बेटी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे मना करने के बावजूद उसने एक राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन कर लिया। मुझे पूरा विश्वास है कि वह पार्टी और उसके मेंबर देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त हैं और उन्होंने शेहला को पार्टी ज्वाइन करने के एवज में 3 करोड़ रुपया भी दिया है।
ये भी पढ़ें-
इस पत्र में शेहला के पिता ने शेहला के साथ-साथ अपनी पत्नी और अपनी बड़ी बेटी पर भी आरोप लगाएं हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे घर में कुछ बहुत बड़ा गैर कानूनी और देश विरोधी प्लानिंग चल रही है।
वहीं दूसरी तरफ शेहला रशीद ने ट्वीट कर अपनी सफाई में लिखा कि मेरे पिता एक बीबी-बीटर और नापाक इंसान हैं और हम लोगों ने उनके खिलाफ कार्यवाई करने की योजना बना ली थी उसी की यह प्रतिक्रिया है।
और भी पढ़ें-