इस बार नए साल को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। लोग बड़ी बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि गुजरे वर्ष में उन्हें जो परेशानियां झेलनी पड़ी हैं शायद इस बार उनसे छुटकारा मिल जाए।
लेकिन नए साल में उन लोगों की परेशानियाँ बढ़ने वाली हैं जो कुछ पुराने कॉन्फ़िगरेशन वाले मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। नए साल में उनके मोबाइल में व्हाट्सएप्प काम करना बंद कर देगा।
दरअसल व्हाट्सएप्प समय-समय पर नए अपडेट और सिक्योरिटी फीचर उपलब्ध कराती है और कंपनी का कहना है कि पुराने वर्जन के मोबाइल फ़ोन में सभी फीचर और अपडेट देना मुश्किल है इसलिए कंपनी पुराने वर्जन के मोबाइल फ़ोन पर अपना व्हाट्सएप्प सपोर्ट ही समाप्त कर देगी।
नए साल में एंड्रॉइड फ़ोन के Android 4.0.3 और आईफोन के iOS 9 से पुराने वर्जन वाले मोबाइल पर व्हाट्सएप्प काम करना बंद कर देगा। इसलिए यदि आप पुराने वर्जन का मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी से अपनी जेब ढीली करने की तैयारी कर लें।