Instagram Logo |
बदलते समय के साथ सोशल मीडिया ऐप भी अपने फीचर्स में तरह-तरह के अपडेट लांच करते रहते हैं ताकि उसे और अधिक यूजर फ्रेंडली बना सकें। इसी क्रम में फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने नया QR Code अपडेट लांच किया है जिससे कि अब किसी के भी प्रोफाइल को उस QR Code के द्वारा चेक करना बहुत आसान होगा।
दरअसल इसके पहले किसी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए उसके इंस्टाग्राम आईडी. के द्वारा ही फॉलो किया जा सकता था लेकिन अब किसी को फॉलो या उसके प्रोफाइल को चेक करने के लिए उसके QR Code को स्कैन करके बहुत आसानी से प्रोफाइल को चेक या फॉलो किया जा सकता है। इंस्टाग्राम का यह फीचर वर्ल्ड वाइड होगाा अर्थात इसे दुनिया के किसी भी देश से एक्सेस किया जा सकता है। इसके पहले यह QR Code सिस्टम केवल जापान में उपलब्ध था।
वर्तमान समय में इंस्टाग्राम को अपने बिज़नेस या अपने किसी प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए भी प्रयोग किया जाता है, जैसे कि यदि कोई सेलिब्रिटी किसी ब्रांड का ऐड अपने आईडी. से करता है तो वह कंपनी उसे पे करती है। दूसरे शब्दों में कहें तो दुनिया के कई ब्रांड, सेलिब्रिटीज को उनके इंस्टाग्राम आईडी. से प्रमोशन के लिए मोटा रकम देतीं हैं। ऐसे में बिज़नेस या ब्रांड प्रमोशन के लिए भी यह QR Code उपयोगी सिद्ध होगा। जैसे यदि आप चाहे तो उस QR Code को दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं या उसका प्रिंट लेकर रख सकते हैं।
इंस्टाग्राम QR Code कैसे जेनरेट करें?
How to generate Instagram QR Code?
*इंस्टाग्राम QR Code जेनरेट करने के लिए पहले आप अपने इंस्टाग्राम को गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट करें।
*अपडेट करने के उपरांत अपने प्रोफाइल में जाएँ।
*प्रोफाइल खुलने के बाद ऊपर दाहिने तरफ चार हॉरिज़ॉन्टल (क्षैतिज) लाइन्स दिखेंगी।
*उन लाइन्स पर क्लिक करें
*उसके बाद कुछ फीचर्स खुलेंगे।
*इनमे ऊपर से तीसरे नंबर पर QR Code का ऑप्शन आएगा।
*इस QR Code को आप किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं।
More About Instagram-
6 अक्टूबर 2010 को Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा इंस्टाग्राम को शुरू किया गया था। 6 सितम्बर 2012 को एक डील में फेसबुक द्वारा इंस्टाग्राम को लगभग 400 मिलियन डॉलर में अधिगृहित कर लिया गया। वर्तमान में इंस्टाग्राम फेसबुक की ही सिस्टर कंपनी है।