ऐसे ही एक शख्स हैं जिनका नाम है अक्षय कुमार घोष। अक्षय पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले हैं। वह पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं। उन्हें बचपन से हमेशा रचनात्मक कार्यों को करने में मन लगता रहा है। अपने इसी रचनात्मकता के दम पर उन्होंने 1 लाख माचिस की तीलियों से दुनिया के आठ अजूबों में शामिल ‘ताजमहल’ की प्रतिकृति बनाकर अपना नाम ‘इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’ में शामिल करा लिया है।
अक्षय ने बताया कि करीब 4 साल 2016 पहले उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया था। ताजमहल के इस प्रतिकृति को बनाने में उन्होंने करीब 2500 माचिस बॉक्स की तीलियों का इस्तेमाल किया है। इस प्रतिकृति की ऊंचाई 22 इंच है और इसका वजन लगभग डेढ़ किलो है।
इसके पहले अक्षय वर्ष 2013 में माचिस के तीलियों से दुर्गा प्रतिमा तैयार कर चुके हैं और 2014 में माचिस की तीलियों को प्रयोग कर उन्होंने पेरिस के मशहूर एफिल टावर की प्रतिकृति भी बनाई थी।
और भी पढ़ें-
वह महिला खिलाड़ी जिसने केवल एक किडनी के साथ मेडल जीत कर रचा था इतिहास।