कंगना रानौत ही ऐसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं जो सुशांत सिंह राजपूत केस में सबसे ज्यादा सक्रिय रही हैं। सुशांत के मृत्यु के बाद से ही कंगना बॉलीवुड समेत कई लोगों पर लगातार निशाना साध रहीं है। हाल ही में इसके शिकार हुए शिवसेना नेता संजय राउत।
संजय राऊत से विवाद का कारण-
दरअसल सुशांत केस में ड्रग डिलीवरी का एंगल सामने आने के बाद कंगना रानौत ने Tweet किया कि मैं चाहूं तो बॉलीवुड इंडस्ट्री और ड्रग माफिया के सिंडिकेट का पर्दाफाश कर सकती हूं पर मुझे सुरक्षा चाहिए। मुझे मुंबई पुलिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है, उन्होंने लिखा कि मुझे यहाँ के माफिया और गुंडों से ज्यादा डर मुंबई पुलिस से लगता है। इसलिए मुझे या तो हिमाचल प्रदेश सरकार सुरक्षा मुहैया कराए या केंद्र सरकार। दरअसल सुशांत सिंह केस में मुंबई पुलिस के लापरवाही की बात आने पर उसी सन्दर्भ में उन्होंने ये बात रखी थी।
कंगना के जबाब में शिवसेना नेता संजय राउत ने भी Tweet कर कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि आपको मुंबई में इतना ही डर लगता है तो आप मुंबई ना आएं। अब फिर से कंगना ने संजय राउत को उत्तर देते हुए लिखा कि “पहले मुंबई में आजादी के नारे लगे और अब शिवसेना नेता खुली धमकी दे रहें हैं। ना जाने क्यों मुंबई मुझे Pakistan Occupied Kashmir की तरह लग रही है!”
दरअसल Pakistan Occupied Kashmir अर्थात पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र से है जहाँ पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ करते हैं और वहां के लोगों पर तरह-तरह के जुर्म पाकिस्तानी सरकार द्वारा हैं।
कंगना के खिलाफ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का Tweet-
कंगना के इस Tweet पर Tweeter पर हंगामा खड़ा हो गया। बहुत सारे लोग कंगना के खिलाफ Tweet करने लगे और उनकी तुलना 2015 में आमिर खान के द्वारा दिए गए बयान जिसमे उन्होंने कहा था कि “मेरी पत्नी को भारत अब बहुत ज्यादा सेफ नहीं लगता और वह देश छोड़ने की बात सोच रहीं हैं” से करने लगे। Tweeter पर कंगना ने अपने एक फैन के Tweet को Retweet करते हुए लिखा किं “मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हूँ, मेरे पैरेंट्स बहुत फैंसी नहीं है, मै सुशांत की तरह ही सामान्य हूँ और मेरे अवार्ड वापसी गैंग को मेरे खून से कोई मतलब नहीं है।”
कंगना के Pakistan Occupied Kashmir वाले Tweet पर बहुत सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने व्यंग करते हुए Tweet किया है जिसमे रितेश देशमुख, दिया मिर्जा, स्वरा भास्कर, सोनू सूद, हैं। इनके अलावा रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार राजदीप सरदेसाई, विवादित कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी कंगना के खिलाफ Tweet किया।
साथ ही साथ आपको बताते चले कि आज कल चर्चा में चल रहे सुशांत सिंह राजपूत केस के समर्थन में इन बॉलीवुड सेलब्रिटी ने कभी भी कोई Tweet नहीं किया या कभी भी खुलकर उनके या उनके परिवार के पक्ष में नहीं आये।