अपने बेबाक राय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने एक Dream Role के बारे में बताया कि आखिर वह किस Biopic किरदार को निभाना चाहती हैं। दरअसल विद्या बालन जल्द ही “शकुंतला देवी” के Biopic Film में नजर आने वाली हैं। यह Biopic Film Mathematician शकुंतला देवी पर आधारित है।
यह पहली बार नहीं है जब विद्या किसी Biopic Film में नजर आएँगी, इसके पहले भी वह “No One Killed Jesica” (2011) और “The Dirty Picture” (2011) जैसे Biopic Film में काम कर चुकी हैं। “The Dirty Picture” ने तो उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। यहाँ तक कि इस फिल्म के लिए इन्हे साल 2011 का “National Film Award for Best Actress” दिया गया। यह फिल्म उस साल कमाई में भी अव्वल रही थी। हाल ही में विद्या “Mission Mangal” (2019) में अक्षय कुमार के साथ तारा शिंदे के किरदार में नजर आईं थीं। यह भी एक Biopic Film थी।
लेकिन विद्या अब भी अपने ड्रीम बायोपिक किरदार को निभाना चाहतीं हैं जो है भारत की पूर्व और पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का किरदार। हालांकि कि इसके पहले भी इंदिरा गांधी पर कई फिल्मे बन चुकी हैं जैसे कि Indu Sarkar (2017), Andhi (1975), Kissa Kursi Ka (1977), Amu (2005), 31st October (2016), Madras Cafe (2013) । ये फ़िल्में कहीं ना कहीं इंदिरा गाँधी से जुड़ी रहीं हैं। Andhi (1975) को तो इंदिरा गाँधी सरकार द्वारा Ban कर दिया गया था लेकिन साल 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनने पर इसे दुबारा रिलीज़ किया गया।
अब देखने वाली बात ये है कि आखिर विद्या को उनका ये Dream Role कब मिलता है। लेकिन अगर तब तक आप चाहे तो विद्या की उन पुरानी फिल्मों को देख सकते हैं जिनमे उनकी बेहतरीन अदाकारी की तारीफ़ हुई है। जिनमे से कुछ हैं Parineeta (2005), Paa (2009), Ishkiya (2010), The Dirty Picture (2011), Kahaani (2012), Tumhari Sulu (2017), Mission Mangal (2019) और भी बहुत कुछ।