रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने दो साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पुलिस के अनुसार दो साल पहले इंटीरियर डिज़ाइनर अन्वय नाईक और उनकी मां कुमुद नाईक ने आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि उनका अर्नब गोस्वामी के ऊपर करीब 4 करोड़ रूपये का बकाया था जो अर्नब ने देने से मना कर दिया था जिसके कारण माँ-बेटे ने आत्महत्या कर ली थी।
ये भी पढ़ें
इसी मामले में अब इंटीरियर डिज़ाइनर अन्वय नाईक की बेटी अदन्या नाईक ने आरोप लगाते हुए शिकायत की थी कि उनके पिता की मौत की जाँच पुलिस द्वारा ठीक से नहीं की गई थी और पुलिस के लापरवाही के कारण हमे न्याय नहीं मिल पाया था।
मुंबई पुलिस ने उसी को आधार बनाकर अर्नब गोस्वामी को उनके घर से बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया था। गोरतलब हो कि अर्नब गोस्वामी को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
और भी पढ़ें