Photo Credit: Wikipedia |
भारत सरकार द्वारा आज 2 सितम्बर 2020 से PUBG सहित 118 ऐप पर बैन लगा दिया गया है। इसके पहले भी भारत सरकार द्वारा 29 जून 2020 को टिक-टॉक सहित 59 ऐप को बैन किया गया था और उसके उपरांत जुलाई-2020 में 47 अन्य दूसरे ऐप पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया था। अब भारत सरकार ने PUBG सहित 118 ऐप पर बैन का फैसला देश की सम्प्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए लिया है। केंद्र सरकार को काफी समय से इन ऐप के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं कि इन ऐप्स के द्वारा यूजर का डाटा चुराकर दूसरे देशों में भेजा जा रहा है जो कि देश और यहाँ के लोगों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा था। अतः इसे रोकने हेतु यह कदम उठाया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रद्यौगिकी मंत्रालय ने धारा 69A के तहत यह बैन किया है। मंत्रालय ने अपने व्याख्यान में कहा कि काफी समय से इन ऐप्स की शिकायतें मिल रही थी कि एंड्राइड (Android) और आइओएस (IOS) प्लेटफार्म पर बहुत से ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो यूजर का डाटा चुराते हैं, अतः इन्ही कारणों से मंत्रालय द्वारा इन ऐप की सूची तैयार कर इनपर बैन लगा दिया गया।