कोरोना महामारी के बाद 15 सितम्बर से शुरू हुए 75वें United Nations General Assembly (UNGA) में जब शुक्रवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के पहले से रेकॉर्डेड स्पीच को एक बड़े से स्क्रीन पर चलाया गया तो भारतीय सचिव मिजितो विनितो अपना पेपर लेकर बाहर चले गए।
अपने इस रेकॉर्डेड स्पीच में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने फिर से कश्मीर राग अलापा तो उन्हें भारत की तरफ से करार जवाब दिया गया। यूनाइटेड नेशन्स में भारत के जूनियर प्रतिनिधि मीजितो विनितो ने राईट टू रिप्लाई के अन्तर्गत पाक प्रधानमंत्री के जवाब में कहा कि अब जब बात होगी तो वो सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बारे में बात होगी और पाकिस्तान को अब उसे भी खाली करना होगा।
भारतीय प्रतिनिधि मीजितो विनितो ने पाक को जवाब देते हुए आगे कहा कि दूसरे पर आरोप लगाने के पूर्व वह खुद अपने देश के बारे में बताएं। उन्होने पाक प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात को स्वीकार किया था कि 30-40 हजार आतंकवादी उनकी जमीन से ट्रेनिंग लेकर पड़ोसी देशों में गए थे। उन्होने आगे कहा कि यह ऐसा देश है जहां पर अल्पसंख्यकों का जबरन धर्मांतरण करवाया जाता है और उन पर अत्याचार भी किया जाता है।
उन्होने आगे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि इमरान खान द्वारा अपने संसद में अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को शहीद कहा गया था।
United Nations General Assembly में आज शनिवार को शाम 6:30 के आसपास भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपना संबोधन देंगे। इसके साथ ही बताते चले कि कोरोना के कारण United Nations की यह सभा वर्चुअली ही हो रही है।
गौरतलब हो कि वर्ष 24 अक्टूबर 1945 को United Nations की स्थापना हुई थी और 1945 से ही प्रत्येक वर्ष यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेम्बली की मीटिंग होती है। यह यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेम्बली का 75 वां सेशन था। भारत 1945 से ही United Nations का सदस्य है जबकि पाकिस्तान 30 सितम्बर 1947 को United Nations का सदस्य बना।