Actor सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से Bollywood फिल्म इंडस्ट्री में Nepotism का मुद्दा और गहराता जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से ही हर दिन कोई न कोई विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सुशांत केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस आये दिन Bollywood फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े किसी ना किसी व्यक्ति का बयान दर्ज कर सुशांत सिंह राजपूत के मौत से पर्दा उठाने का प्रयास कर रही है।
इस बीच अलग-अलग Bollywood सेलिब्रिटी के अपने व्यक्तिगत बयान भी सामने आ रहे हैं। इस मुद्दे पर सबसे पहले Kangana Ranaut ने Nepotism और बाहरी एक्टर्स के प्रति भेदभाव को सुशांत सिंह राजपूत के मौत का कारण बताया था। Kangana Ranaut के अलावा उनके एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन, शेखर कपूर, शेखर सुमन, अमित साध, विद्युत् जामवाल और अन्य कई एक्टर्स ने भी Nepotism पर खुलकर अपनी बात रखी थी।
इन सभी विवादों के बीच आयुष्मान खुराना ने भी Nepotism पर अपनी बात रखी। आयुष्मान ने अपनी पहली फिल्म Vicky Donor के बारे में बताते हुए कहा कि “Vicky Donor से पहले मैंने 5-6 फिल्मों को रिजेक्ट किया था क्यूंकि मुझे पता था कि मैं एक आउटसाइडर हूँ और Bollywood फिल्म इंडस्ट्री दूसरा चांस नहीं देगी।
आयुष्मान खुराना ने आगे Nepotism पर कहा कि “जो स्टारकिड्स सफल होते हैं, वे सच में प्रतिभाशाली होते हैं… उन्हें अपनी पहली फिल्म आसानी से मिल जाती है लेकिन उन्हें अपना बेंचमार्क खुद बनाना पड़ता है।”
गौरतलब हो कि आयुष्मान खुराना ने Shoojit Sircar के निर्देशन में फिल्म Vicky Donor से डेब्यू किया था। यह फिल्म जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन तले बनी थी। इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम, अनू कपूर नजर आये थे। इसके अलावा आयुष्मान खुराना की कुछ प्रमुख फिल्मे दम लगाके हईशा, शुभ मंगल सावधान, बरेली की बर्फी, बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल-15, ड्रीम गर्ल, बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान इत्यादि हैं। उनकी फिल्म Andhadhun के लिए साल 2019 के National Film Award for Best Actor से उन्हें सम्मानित किया गया।