सिनेमा के बारे में कहा जाता है कि “सिनेमा समाज का आइना होता है” लेकिन साथ ही साथ यह भी कहा जाता है कि यदि आईने में दोष हो जाए तो उसे बदल देना ही सबसे समझदारी भरा कदम होता है। आजकल बॉलीवुड में कुछ ऐसा ही मामला चल रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय से ही Nepotism का मुद्दा सबसे हॉट मुद्दा बना हुआ है, और इस मुद्दे पर एक तरफ बॉलीवुड के कुछ फ़िल्मी खानदान तो दूसरी तरफ पूरा देश और कुछएक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें सिनेमा जगत में कोई पैतृक संबंध ना होने पर बहुत बार अच्छे मौके नहीं मिले हैं। बॉलीवुड में Nepotism के बढ़ते प्रभाव के कारण लोगों को लग रहा है कि अब समाज को आइना दिखाने वाले इस सिनेमा जगत को ही आइना दिखाने का मौका आ गया है और लोगों ने हर मौके पर इन्हें आइना दिखाना शुरू भी कर दिया है।
पिछले कुछ महीनो से लॉकडाउन के कारण कई बड़ी फ़िल्में सिनेमाहॉल में रिलीज़ न होकर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही हैं। हाल ही में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म “Dil Bechara” ओटीटी प्लेटफार्म पर रीलीज हुई थी जिसे ऑडिएंस का बहुत अधिक प्यार मिला था और उनकी फिल्म से भी ज्यादा उस फिल्म के ट्रेलर को प्यार मिला और वह दुनिया का सबसे अधिक लाइक पाने वाला ट्रेलर बन गया था। ऑडिएंस के इस प्यार का कारण कहीं ना कहीं बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुए भेदभाव और उस भेदभाव के कारण हुई उनकी मौत बना था।
अब दूसरी तरफ महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सड़क-2 का ट्रेलर YouTube पर 12 अगस्त 2020 को रिलीज हुआ लेकिन इसे ऑडिएंस का गुस्सा मिला और यह YouTube पर सबसे अधिक Dislike पाने वाला ट्रेलर बन गया। YouTube पर इसे 70 लाख से ज्यादा Dislike मिले वहीं इसे मात्र 3 लाख 78 हजार likes मिले। सड़क-2 को मिले सबसे अधिक Dislike का कारण पिछले एक महीने से चल रहे Nepotism के मुद्दे से जुड़ा है और साथ ही साथ फिल्म सड़क-2 के निर्देशक महेश भट्ट के नाम का सुशांत सिंह राजपूत के गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ जुड़ना भी था। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस में यह बात वायरल हो गई थी कि महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के आपसी सम्बन्ध के वजह से सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था। अब फैंस का यह गुस्सा पहले पहल फिल्म के ट्रेलर पर निकला और इसके बाद फिल्म के रिलीज़ पर भी निकलेगा। फिल्म के ट्रेलर वीडियो पर आये कमेंट को देखकर यह नहीं लगता कि लोग पैसा खर्च कर इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर देखेंगे।
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह तरह के विडियोज, मीम शेयर कर लोग महेश भट्ट, करन जौहर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों को ना देखने की अपील करना शुरू कर दिए थे क्यूंकि सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उनकी मौत का कारण इन्हीं लोगों को मान रहे हैं।
लोगों ने आलिया भट्ट की फिल्म के ट्रेलर को आइना तो दिखा दिया है लेकिन आगे अभी कई फिल्में पाइपलाइन में है जिनका विरोध होना भी लगभग तय है जैसे सलमान खान की “राधे”, आमिर खान की “लाल सिंह चड्ढा” आलिया भट्ट की “गंगुबाई काठियावड़ी“, फरहान अख्तर की “तूफान” और अन्य बहुत से फिल्में है।
सड़क-2 के लीड रोल में संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट हैं। फिल्म का ट्रेलर पुरानी फिल्म सड़क के सीन से शुरू होता है जिसमे संजय दत्त का डायलॉग सुनाई देता है “सुना था प्यार कचरे को भी सोना बना देता है, आज देख लिया।” ट्रेलर में कुछ नया नहीं है, बस कुछ रोमांटिक और ड्रामैटिक सीन डालकर लोगों का ध्यान खींचने का प्रयास किया गया है। फिलहाल ट्रेलर इतना जरूर बता देता है कि फिल्म के फर्स्ट हाफ में कुछ नहीं है शायद फिल्म का सेकंड हाफ लोगों को एंटरटेन कर सके? यह फिल्म Disney Hotstar पर 28 अगस्त को रिलीज़ होगी।