सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से ही लोग बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर काफी नाराज चल रहे थे और जब सड़क -2 का ट्रेलर YouTube पर आया तो लोगों ने अपना गुस्सा ट्रेलर पर निकाला तथा लगभग 10 मिलियन से अधिक लोगों ने उसे Dislike किया।
ठीक कुछ वैसी ही कहानी इस क्रिसमस आने वाली आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ भी हो सकती है। पहले से ही नेपॉटिज्म और उनकी पत्नी द्वारा दिए गए विवादित बयान से लोग उनके खिलाफ थे लेकिन अब उसमें एक और नया विवाद जुड़ गया है।
दरअसल, हाल ही में आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की पहुंचे। आमिर वहां पर तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन अर्दोगान से मिले। इस मुलाकात के बाद से आमिर विवादों में आ गए और सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स द्वारा उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा।
ट्रोलर्स का कहना है कि जब भारत में कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया तो तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप ताएप अर्दोगान ने इसके खिलाफ बयान दिया था और इस निर्णय का खुलकर विरोध किया था जो कि भारत विरोधी बयान था। ऐसे में उनकी पत्नी से आमिर का मिलना उचित कदम नहीं है। ट्रोलर्स ने आगे कहा कि जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आमिर को मिलने का न्योता दिया था तो आमिर ने मिलने से मना कर दिया था जबकि नेतन्याहू कई अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का समर्थन कर चुके हैं। ऐसे में इनकी दोहरी नीति ठीक नहीं है।
कंगना रनौत ने भी इसकी आलोचना की और कहा कि आमिर खान को इसपर सफाई देना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यूं किया? इस मुद्दे पर हिंदी और भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी ने भी ट्वीट कर आमिर से इसपर सफाई देने और इस दोहरी नीति का कारण पूछा।
कुल मिलाकर यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भी सड़क -2 के ट्रेलर की तरह लोगों का गुस्सा झेलना पड़ सकता है और यदि यह स्थिति आई तो बॉलीवुड में अभी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनके भविष्य पर भी ग्रहण लग सकता है।
गौरतलब है कि आमिर की यह फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की फिल्म “फॉरेस्ट गंप” की रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार विजय सेतुपति भी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन द्वारा किया गया है। अद्वैत चंदन इसके पहले फिल्म “सीक्रेट सुपरस्टार” भी डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” इस क्रिसमस रिलीज़ होगी।