Events-
- 31 अगस्त 1897 को थॉमस अल्वा एडीसन ने दुनिया के पहले मूवी प्रोजेक्टर Kinetoscope को पेटेंट करवाया था।
- 31 अगस्त 1957 को Federation of Malaya (मलेशिया) को United Kingdom से आजादी मिली थी।
- 31 अगस्त 1962 को कैरेबियन देश त्रिनिदाद एवं टोबैगो को आजादी मिली थी।
- 31 अगस्त 1991 को किर्गिस्तान, सोवियत रूस से आजाद हुआ था।
Births-
Ramon Magsaysay (Photo Credit: Wikipedia) |
- 31 अगस्त 1569 को मुगल शासक जहांगीर का जन्म हुआ था। जहांगीर अकबर का बेटा था।
- 31 अगस्त 1907 को फिलीपींस के सातवें राष्ट्रपति रैमन मैग्सेसे का जन्म हुआ था, जिनके नाम पर एशियाई लोगों को रैमन मैग्सेसे पुरस्कार दिया जाता है।
- 31 अगस्त 1919 को भारतीय कवियत्री और लेखिका अमृता प्रीतम का जन्म हुआ था। उनकी प्रमुख रचनाएं पिंजर, दिल्ली की गलियां, कोरे कागज उन्चास दिन इत्यादि थी।
Deaths-
- 31 अगस्त 1997 को “Princess of Wales Diana” का पेरिस में रोड ऐक्सिडेंट में मौत हो गई थी।
Other’s Days-
- Baloch-Pakhtun Unitya Day.
- National Language Day (Moldova)
- Independence Day of Malasia
- Independence Day of Kyrgyzstan
- Independence Day of Trinidad and Tobago