कंगना रनौत |
पिछले कुछ महीनों से कंगना के साथ विवाद साए की तरह चल रहा है। कंगना जहाँ भी जा रही हैं जो भी कर रही हैं उनके साथ कोई ना कोई विवाद खड़ा हो ही जा रहा है। अब उनके खिलाफ एक नया विवाद मुसीबत बनकर खड़ा होने वाला है। आ रही ख़बरों के अनुसार कर्नाटक के तुमकुर कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर करवाने का आदेश दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल पास करने के बाद देश में हो रहे विरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक ट्वीट कर लोगों को समझाने और शांत कराने का प्रयास किया था। 20 सितम्बर को प्रधानमंत्री के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने कहा था कि “प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की एक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़नशिप नहीं गई मगर इन्होने खून की नदियां बहा दी।”
कंगना के इसी ट्वीट को लेकर विवाद गरमा गया कि कंगना किसानों को आतंकी कह रही हैं। कंगना के इस ट्वीट पर ट्रोलर्स द्वारा उन्हें बहुत ट्रॉल भी किया गया था जिसके बाद अपने सफाई में भी उन्हें ट्वीट किया था।
प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी. https://t.co/ni4G6pMmc3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020
क्यों होगा एफआईआर?
इस ट्वीट के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में कंगना के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया था। कंगना के इस ट्वीट को किसानो के अपमान के तौर पर लिया गया और कर्नाटक के एक वकील रमेश नाइक ने कर्नाटक के ही तुमकुर कोर्ट में कंगना के खिलाफ शिकायत की थी जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं। यदि कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज होता है तो एक बार फिर से कंगना विवादों में फंस सकती हैं।
और भी पढ़ें-
सिल्वर स्क्रीन पर जल्द ही दिखेगी बाहुबली और शहंशाह की जोड़ी।
आखिर कैसे इतना अधिक वायरल हुए दिल्ली के “बाबा का ढाबा” वाले बुजुर्ग दंपत्ति?
क्या अब रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्णब गोस्वामी होंगे गिरफ्तार
रामविलास पासवान: जिन्होंने चुनाव जीतकर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था।
ड्रग केस में अब रवीना टंडन ने किस पर दिखाया अपना गुस्सा?
बॉलीवुड सेलिब्रिटी के ड्रग जांच पर क्या बोले सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील ने?