भारत 5G स्मार्टफोन के मामले अभी भी दुनिया के बहुत से देशों से पीछे है लेकिन सामने आ रही खबर यदि सही रही तो जल्द ही देश को बहुत ही कम कीमत में 5G स्मार्टफोन मिलने वाला है।
दरअसल रिलायंस जियो 5,000 रूपये से भी कम कीमत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। जियो देश के 20-30% ऐसे यूजर को टारगेट करना चाहती है जो अभी भी 2G स्मार्टफोन यूज़ कर रहे हैं। जियो का मानना है कि यदि एक बार इस फ़ोन का मार्केट बढ़ता है तो इसकी कीमत्त घटाकर 3,000 रूपये तक किया जा सकता है।
👇ये भी पढ़ें👇
रिलायंस जियो द्वारा ही सबसे पहले देश में 4G मोबाइल फ़ोन मुफ्त लॉन्च किया गया था जो कि 1500 रूपये के इंटरनेट डाटा के सब्सक्रिप्शन पर मिल रहा था। रिलायंस जियो के लांच होने के बाद ही देश में इंटरनेट आम लोगों तक आसानी से पहुँच सका।
अब कंपनी का मुख्य टारगेट देश को 2G मुक्त करना है।