दिवाली या दीपावली दीयों और रोशनी का त्यौहार होता है लेकिन इस बार दुबारा बढ़ रहे कोरोना केस इसकी रोशनी को कम कर सकते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना केस के मामले बढ़ रहे हैं जो कहीं ना कहीं बड़ी चिंता की बात हो सकती है।
दरअसल दिल्ली में दुबारा एक दिन में रिकॉर्ड 6725 कोरोना के नए मामले सामने आएं हैं। अगर इनमे और अधिक बढ़ोतरी होती है तो सरकार को मजबूरन कुछ नए प्रतिबन्ध लगाने पड़ सकते हैं और अगर नए प्रतिबन्ध लगाए गए तो दिवाली का फीका पड़ना तय है।
ये भी पढ़ें
गौरतलब हो कि अमेरिका सहित कई यूरोपीय देशों में कोरोना केस में बढ़ोतरी सामने आ रही है। फ्रांस ने तो दुबारा लॉकडाउन लगा दिया है। अमेरिका में तो एक दिन में 90 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका में हो रहे चुनाव भी कहीं न कहीं इसके बढ़ोतरी में जिम्मेदार हैं।
भारत में भी कोरोना केस में भारी बढ़ोतरी की संभावना है क्यूंकि बिहार विधानसभा चुनाव सहित कई राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे हैं जो किसी न किसी रूप में कोरोना मामले के बढ़ोतरी के कारक हो सकते हैं।
👇और भी पढ़ें👇