कोरोना से देश में हुए लॉक डाउन के अलग-अलग साइड इफ़ेक्ट भी आए दिन देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के विदिशा से एक मामला सामने आया है जो रिश्तों के महत्व को तार-तार करने वाला है।
दरअसल लॉक डाउन से बंद हुए रोजगार से बेरोजगार हुए भोपाल निवासी बृजेश को जब रोजी-रोटी की दिक्कत हुई तो उसके सास-ससुर ने उसे परिवार सहित अपने घर बुला लिया। बृजेश अपनी पत्नी रिंकी और 2 बच्चों सहित उसके मायके यानी अपने ससुराल जाकर रहने लगा।
ये भी पढ़ें-
ससुराल में बृजेश लगभग 2 महीने रहा इन 2 महीनों में उसे अपनी 17 वर्षीय साली से प्यार हो गया। जब घरवालों को उनके बारे में शक हुआ और रिंकी ने बृजेश से इस बारे में बात की तो उसने कहा कि वो तुम्हारी बहन है तो मेरी छोटी बहन की तरह ही है इसलिए हमारे बारे में कुछ भी गलत मत सोचो।
कुछ दिनों बाद जैसे ही उसे मौका मिला वह अपनी साली को लेकर ससुराल से फरार हो गया। ससुराल वालों ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हुआ और बृजेश अपनी पत्नी को लेकर भोपाल चला गया लेकिन इधर उसकी साली ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। अब उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
और भी पढ़ें