अभी तक हम फिल्म अभिनेता रजनीकांत को फिल्मों में गरीबों और जरूरतमंदों के हीरो के रूप में देखें हैं जो हर तरह से जरूरतमंदों की मदद करता और उनके लिए हमेशा खड़ा रहता है लेकिन अब उनका वही रूप हमे वास्तविक जीवन में भी देखने को मिल सकता है क्यूंकि उन्होंने अपने नए राजनीतिक पार्टी को गठित करने का एलान कर दिया है।
गौरतलब हो कि कई सालों से रजनीकांत के राजनीतिक करियर के बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। उन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए उन्होंने अपनी संस्था ‘रजनी मक्कल मँडरम’ के अधिकारियों से बातचीत के बाद कहा कि वे 31 दिसम्बर को अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर देंगे और अगले साल जनवरी महीने में उस पार्टी को लांच करेंगे।
गौरतलब हो कि अगले वर्ष 2021 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में रजनीकांत ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मैं चाहता हूँ कि आप सभी लोग मेरे साथ आएं और मेरा समर्थन करें। मैं वादा करता हूँ कि मैं राज्य में चमत्कार कर दूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में बहुत सारी चीजों को बदलने का समय आ गया है और आप सभी लोगों का साथ रहा तो मैं सब कुछ बदल कर रख दूंगा। मैं एक बार जो वादा कर लेता हूँ फिर उसे किसी भी हाल में पूरा करके ही दम लेता हूँ।
इन्हे पढ़ना ना भूलें-
👉 उत्तर प्रदेश में वेस्ट प्लास्टिक से क्या बनवाएगी सरकार?
👉 बीच मीटिंग में किसान नेताओं ने सरकार को धरना स्थल पर क्या खाने के लिए न्योता दिया है?
👉 किसान आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ऐसा क्यों बोला?
👉 फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जाने किस बात पर हुई चर्चा?