ऐसे ही नहीं शाहरुख़ खान को बॉलीवुड के बादशाह के नाम से जाना जाता है। वे अपने इस उपनाम को यूँ ही बरसों से बनाए नहीं हैं क्यूंकि जब भी लोग उन्हें और उनकी एक्टिंग को कमतर आंकने का प्रयास करते हैं वे अपनी किसी ना किसी फिल्म से अपने आलोचकों का मुंह बंद कर देते हैं। अब 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म पठान कहीं ना कहीं उनके आलोचकों के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है।
शाहरुख़ खान की पठान ने तोड़े सारे रिकार्ड्स:
किंग खान शाहरुख़ की फिल्म पठान सिनेमा हॉल में कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए मात्र 4 दिन में लगभग 450 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। उम्मीद है कि यह फिल्म अभी कम से कम 1 महीने तक सिनेमा हॉल तक लोगों को खींचने में सफल रहेगी। इस तरह अनुमानतः शाहरुख़ खान की यह फिल्म पठान 1000 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर सकती है।
शाहरुख़ खान के फैंस की दीवानगी:
फिल्म पठान की सफलता के बीच शाहरुख़ खान के फैंस तरह-तरह से उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में साफ़ दिख रहा है कि कैसे उनके फैंस उन्हें अपना प्यार दिखाते हुए फिल्म के गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं। फिल्म देखने के बाद सैकड़ों हजारों फैंस उनके घर तक पहुँच रहे हैं। शाहरुख़ खान के हजारों फैंस फिल्म पठान के गानों और डायलॉग्स पर रील्स बना रहे हैं।
शाहरुख़ खान की अगली हिट ‘जवान’:
किंग खान करीब 4 साल बाद बड़े परदे पर अपनी फिल्म पठान से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं लेकिन साल 2018 में आई उनकी फिल्म ‘Zero’ सुपर फ्लॉप साबित हुई थी जिसकी कमी को पूरा करने के लिए शाहरुख़ खान इस साल लगातार दो फिल्मे लेकर आये हैं। उनकी पहली फिल्म पठान पहले ही रिलीज़ हो चुकी है और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। अब 2 जून 2023 को उनकी अगली फिल्म जवान रिलीज़ होने को तैयार है।
शाहरुख़ और एटली की जोड़ी:
इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ इंडिया के बड़े डायरेक्टर एटली के द्वारा किया गया है। गौरतलब हो कि एटली की सभी फिल्मे थ्रिलर और एक्शन से भरपूर होती हैं और हर बार सिनेमा हॉल में बवाल मचाती हैं। ऐसे में शाहरुख़ खान की ये फिल्म भारतीय सिनेमा को अगले लेवल पर लेकर जाएगी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा भी होंगी।