यदि आप फिल्म देखने के शौक़ीन है तो कई बार किसी नए कलाकार, संगीतकार या निर्देशक की बहुत अच्छी फिल्म देखने के उपरांत उस व्यक्ति के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है और जरूर आप में से कई लोग फिल्म देखने के बाद उसके स्टार कास्ट, म्यूजिक डायरेक्टर, फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर इत्यादि के बारे में जानकारी लेना चाहते होंगे कि आखिर अपने एक्टिंग से दुनिया भर की ऑडियंस को चकित करने वाला ये एक्टर कौन है, अपने शानदार संगीत से मंत्रमुग्ध करने वाला ये संगीतकार कौन है या अपने शानदार निर्देशन से एक कहानी को बखूबी परदे पर उतारने वाला ये निर्देशक कौन है तो आज मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
जब मैंने हाल ही में आई फिल्म ‘A Thursday’ के डायरेक्टर बहज़ाद खम्बाटा के बारे में जानकारी लेनी चाही तो मुझे कुछ ख़ास नहीं पता चला इसलिए मैंने उनके बारे में थोड़ी रिसर्च की और यह आर्टिकल लिख डाला।
कौन हैं बहज़ाद खम्बाटा (Behzad Khambata):
बहज़ाद खम्बाटा बॉलीवुड में कोई नया नाम नहीं है। ये करीब 15 वर्षों से इंडस्ट्री में अपना योगदान दे रहे हैं। शुरू में ये बॉलीवुड में एक साउंड इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे थे परन्तु धीरे-धीरे अपनी प्रतिभा और कुछ नया करने की ललक ने इन्हे बॉलीवुड में फिल्म निर्देशक के रूप में लोगो से परिचय करवा दिया। फिल्म निर्देशक बनने से पहले ये ढेर सारी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं जिनमे ‘BOSS’ ओह माय गॉड (OMG) मुख्य हैं।
यह भी पढ़ें
- कंगना रानौत (Kangana Ranaut: एक बेहतरीन कलाकार।
- प्रह्लाद जानी (Prahlad Jani): बिना भोजन-पानी के 90 वर्षों तक जीवित।
निर्देशक रूप में पहला ब्रेक:
बहज़ाद खम्बाटा को फिल्म निर्देशक के रूप में पहला ब्रेक बॉलीवुड में आने के लम्बे अरसे बाद वर्ष 2019 में फिल्म ‘Blank’ से मिली। यह फिल्म बहज़ाद खम्बाटा के लिए किसी ड्रीम से कम ना थी। फिल्म रिलीज़ के पूर्व उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि यह उनकी डेब्यू फिल्म है जो किसी ड्रीम से कम नहीं है लेकिन साथ ही साथ मैं बहुत ज्यादा नर्वस भी हूँ। दुर्भाग्यवश फिल्म ‘Blank’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई हालांकि फिल्म का सब्जेक्ट ठीक था।
फिल्म Blank की बात करें तो इसमें मुख्य किरदार में बॉलीवुड के सुपर स्टार सनी देओल थे और उनके साथ करण कपाड़िया भी मुख्य भूमिका में थे। करण कपाड़िया अक्षय कुमार की सासू माँ डिंपल कपाड़िया के रिश्ते में हैं। यह फिल्म टेररिज्म पर आधारित थी। बहज़ाद खम्बाटा ने इस फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ फिल्म को लिखा भी था।
निर्देशक के रूप में दूसरा ब्रेक:
बहज़ाद खम्बाटा को निर्देशक के रूप में दूसरा ब्रेक फिल्म ‘A Thursday’ से मिला है। इस फिल्म के लिए बहज़ाद ने फिर से निर्देशन के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटिंग की भी जिम्मेदारी संभाली है। स्क्रिप्ट राइटिंग में उनके साथ एश्ले लोबो भी साथ हैं। यह फिल्म 17 फ़रवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफार्म ‘Disney Hotstar पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म बहुत संवेदनशील मुद्दे पर बनी है जिसमे एक लेडी टीचर अपने 16 छोटे-छोटे स्टूंडेंट्स को बंधक बना कर अपनी मांग गवर्नमेंट से पूरी करवाना चाहती हैं।
ट्रेलर देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह फिल्म जरूर बहज़ाद खम्बाटा के निर्देशन करियर को बहुत आगे तक लेकर जाएगी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में यामी गौतम हैं जिन्होंने लेडी टीचर की भूमिका संभाली हैं। वही नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी भी है जो एक सुपर कॉप की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
बहज़ाद खम्बाटा के साथ-साथ उनके दर्शकों को भी इस फिल्म से बहुत उम्मीद है और यह भी उम्मीद है कि यह फिल्म बहज़ाद खम्बाटा की प्रसिद्धि को ऊंचाइयों तक लेकर जाएगी।
यह भी पढ़ें