अंग्रेजी भाषा में एक शब्द है “Good Samaritan” जिसका अर्थ होता है “एक ऐसा व्यक्तित्व जो हमेशा दूसरों की भलाई के लिए कार्य करता या करती हो।” जी हाँ आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही व्यक्तित्व के बारे में जिनका नाम है “गंगाधर तिलक कट्नम”।
कौन है गंगाधर तिलक कट्नम:
गंगाधर तिलक कट्नम रेलवे से रिटायर्ड हैं। वह रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हैं यह ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं बल्कि रिटायर होने के उपरांत जो कार्य उनके द्वारा किये जा रहे हैं वह ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। दरअसल गंगाधर जी हैदराबाद के निवासी हैं और उनकी रोज की दिनचर्या यह सुनिश्चित करना है कि उनके आँखों के सामने पुरे हैदराबाद के सड़कों पर कहीं भी गड्ढा दिखाई ना दे।
गंगाधर जी की दिनचर्या:
गंगाधर जी रोज सुबह अपनी कार की पिछली सीट में सड़क भरने वाले मटेरियल लेकर निकलते हैं और यदि सड़क पर कहीं भी उन्हें गड्ढा दिखाई देता है तो वह उसे भर देते हैं। यदि उनके पास सड़क भरने वाले मटेरियल की कमी होती है तो वह उसे अपने खुद के पैसे से खरीदते हैं। यह उनके जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है कि पुरे हैदराबाद में किसी भी सड़क पर उन्हें कोई गड्ढा दिखाई ना दे।
वह क्यों यह कार्य करते हैं:
उनके दिनचर्या के बारे में जानने के बाद सभी लोगों के मन में अवश्य यह प्रश्न उठेगा कि आखिर वह इस तरह क्यों गड्ढे वाली सड़कों को भरते चलते हैं जबकि यह सरकार की जिम्मेदारी है। इस प्रश्न के उत्तर में गंगाधर जी बताते हैं कि एक बार पानी भरे एक गड्ढे में उनकी कार गलती से चली गई जिससे कीचड़ उछल
कर स्कूल जा रहे बच्चों पर पड़ गया जिसे देखकर मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई। उसके उपरांत दो बार सड़क के गड्ढों के कारण हुई दुर्घटनाओं को देखकर भी उनका मन विचलित हो उठा और तभी से उन्होंने ऐसा करने का प्रण ले लिया।
अब तक कितने गड्ढों को भर दिया है:
एक अनुमान के अनुसार करीब ढाई वर्षों में उन्होंने लगभग 1200 गड्ढों को भर दिया है। उनका कारवां अभी भी चल ही रहा है। उन्हें रिटायर हुए करीब 6-7 वर्ष हो गए हैं और उनका कहना है कि जब तक उनका जीवन रहेगा तब तक वह इसी तरह अपने कार्य को सम्पादित करते रहेंगे।
उनके परिवार का सहयोग:
इस कार्य में उनके परिवार के सदस्य प्रत्यक्ष रूप से उनके साथ हैं। उनकी पत्नी भी उनके इस कार्य में कभी-कभी हाथ बटातीं रहती हैं। उनके बेटे रवि जो कि अमेरिका में रहते हैं अपने पिता के कार्य से बहुत खुश हैं। उनके बेटे ने उनके लिए एक ऐप भी डिज़ाइन किया है जिसके माध्यम से लोग चाहे तो गंगाधर जी को किसी गड्ढे वाली सड़क का लोकेशन भेज सकते हैं। रवि अपने पिता के इस महान कार्य में आर्थिक सहयोग भी करते रहते हैं।
क्या गंगाधर जी दान भी लेते हैं:
गंगाधर जी के बारे में जानने के बाद शायद आपके अंदर का भी “Good Samaritan” जाग गया हो और आप सोच रहे हों कि गंगाधर जी की मदद कुछ दान देकर ही कर दिया जाए तो आपके लिए यह जानना अति महत्वपूर्ण है कि गंगाधर जी किसी भी तरह का डोनेशन नहीं लेते हैं और जो कुछ भी वह प्रत्येक दिन करते हैं उसका पूरा खर्च वह स्वयं उठाते हैं। हाँ, यदि आप भी उनका सहयोग करना चाहते हैं तो उनके साथ श्रमदान कर सकते हैं।