पिछले 60 सालों से हिमालय के गुफाओं में रह रहे एक 83 वर्षीय ऋषि ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपये का दान देकर सभी को चौंका दिया है। विश्व हिन्दू परिषद् के प्रतिनिधियों को जब ऋषि ने 1 करोड़ का चेक सौंपा तो उन्हें बिलकुल विश्वास नहीं हुआ कि वास्तव में इतना बड़ा रकम गुफा में रहने वाले एक ऋषि मुनि ने दिया है।
दरअसल उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले के पास एक गुफा में ऋषि स्वामी शंकर दास पिछले 60 वर्षों से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह रकम उनके पास आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान से इकठ्ठा हुआ था। उन्होंने कहा कि वर्षों से वह राम मंदिर निर्माण का इंतजार कर रहे थे और यह उनका सौभाग्य है कि मंदिर निर्माण में वह सहयोग कर पा रहे हैं।
विश्व हिन्दू परिषद् के प्रतिनिधियों ने बताया कि पुरे उत्तराखंड में उन्होंने लगभग 5 करोड़ रूपये का चंदा इकठ्ठा किया है जिसमे से अकेले 1 करोड़ रुपया स्वामी शंकर दास द्वारा दिया गया है।