Events-
- 27 अगस्त 1859 को पहली बार पेंसिल्वेनिया में पेट्रोलियम की खोज हुई थी।
- 27 अगस्त 1916 को प्रथम विश्व युद्ध में रोमानिया ने ऑस्ट्रिया और हंगरी पर हमला किया था।
- 27 अगस्त 1927 को 5 कनाडियन महिलाओं ने कनाडा के सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन फाइल कर पूछा था “क्या ब्रिटिश-उत्तरी अमेरिकी एक्ट-1867 में जो “Persons” शब्द प्रयोग किया गया है उसमे महिलाओं को भी शामिल किया गया है या नहीं।
- 27 अगस्त 1962 को नासा ने शुक्र ग्रह के लिए मैरीनर-2 मिशन को लांच किया था।
- 27 अगस्त 1991 को सोवियत रूस से आजाद होकर माल्डोवा (Moldova) एक नया देश बना।
- 27 अगस्त 2003 को मंगल ग्रह (Mars) पिछले 60 हजार वर्षों में पहली बार पृथ्वी के सबसे नजदीक लगभग 5.5 करोड़ किमी दूर से गुजरा था।
Births-
- 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का जन्म हुआ था।
- 27 अगस्त 1972 को भारतीय प्रोफेशनल रेसलर The Great Khali (दिलीप सिंह राणा) का जन्म हुआ था।
Deaths-
- 27 अगस्त 1976 को भारतीय प्लेबैक सिंगर मुकेश का निधन हुआ था।
- 27 अगस्त 2006 को भारतीय फिल्म प्रोडूसर, निर्देशक और स्क्रीनराइटर ऋषिकेश मुखर्जी का निधन हुआ था।