कोरोना के कारण पिछले 9 महीने से बंद चल रहे कॉलेज और विश्वविद्यालयों को दुबारा खोलने का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि आगामी सोमवार अर्थात 23 नवंबर से प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को पुनः खोला जाए।
गौरतलब हो कि लॉक डाउन और कोरोना महामारी के कारण सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद चल रहे थे और विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा था। अब जब कोरोना महामारी का असर देश में कम हो रहा है तो शिक्षण संस्थानों को पुनः खोलने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें
ध्यान देने वाली बात है कि 23 नवंबर से कॉलेज और विश्वविद्यालय खुलेंगे जरूर लेकिन 50% क्षमता के साथ और बाकी के 50% छात्र अभी भी घर से ऑनलाइन ही पढ़ेंगे। हालाँकि अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि 50% अभयर्थियों को किस आधार पर बुलाया जायेगा।
विद्यार्थियों को कैम्पस में जाने से पहले अपने पास सैनीटायजर और मास्क रखना जरुरी होगा। विद्यार्थियों को कैम्पस में सोशल डिस्टेंस भी मेंटेन करना होगा।
और भी पढ़ें-