आजकल बॉलीवुड फिल्मे बड़े परदे पर बहुत कमाल नहीं दिखा पा रही हैं, ऐसे में बेहद कम बजट की एक बॉलीवुड फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सिनेमा हॉल में रिलीज़ हुई है। वैसे तो इस फिल्म का बजट बहुत कम है लेकिन ये फिल्म किसी बड़े बजट के बॉलीवुड फिल्म से कतई कम नहीं है। जरा हटके जरा बचके एक आम आदमी के जीवन को दिखाने वाली फिल्म है।
पारिवारिक कहानी:
इस फिल्म की कहानी हमारे-आपके घर की कहानी से काफी मिलती-जुलती है। इस फिल्म को सिनेमा हॉल में देखने वाले ऑडियंस फिल्म के कॉमेडी सीन्स पर पहले तो खूब ठहाके लगाते हैं लेकिन इस फिल्म के क्लाइमेक्स पर आंसू बहाते भी नजर आते हैं।
विक्की कौशल और सारा की एक्टिंग:
इस फिल्म में विक्की कौशल ने हमेशा की तरह अपनी एक्टिंग से फिल्म में शमा बाँध दिया है। वहीं सारा अली खान अपनी अदाओं के साथ-साथ अपने अदाकारी से ऑडियंस को दीवाना बनाते नजर आती हैं। फिल्म के लीड रोल के अलावा भी जितने भी किरदार फिल्म में हैं सभी ने सराहनीय काम किया है। फिल्म एक मिनट के लिए भी आपका ध्यान इधर-उधर भटकने नहीं देती है।
फिल्म का पहला पार्ट नए ज़माने के प्यार-मोहब्बत और उसे निभाने के लिए दी जाने वाली कुर्बानियों को दिखाता हैं वहीँ इसका दूसरा पार्ट पुराने ज़माने के प्यार-मोहब्बत के लिए खुद को कुर्बान कर देने की कहानी को दिखाता है। वैसे तो इस फिल्म में लिमिटेड गाने ही हैं लेकिन ये गाने फिल्म की कहानी में चार नहीं बल्कि आठ-आठ चाँद लगाते हैं।
ओवरऑल फिल्म जरा हटके जरा बचके एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जो हमे नए बॉलीवुड के साथ-साथ 90s के बॉलीवुड की याद दिलाती है। फिल्म की कहानी, एक्टर्स की अदाकारी और दिल को छू जाने वाले गीत सिनेमाहॉल से निकलते समय आपको सोचने के लिए मजबूर करते हैं और आपको अहसास दिलाते हैं कि सही में ये फिल्म बॉलीवुड की दूसरी फिल्मों से ‘जरा हटके जरा बचके’ है।