कोरोना से निपटने के लिए हुए आज के बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 16 जनवरी से देशव्यापी कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जायेगा और देश को कोरोना मुक्त बनाया जायेगा।
प्रधानमंत्री ने बताया कि सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन देश के स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएँगी। देश में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या लगभग 3 करोड़ के आसपास है। उसके बाद वैक्सीन 50 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को लगाई जाएगी। फिर ऐसे लोगों का नंबर आएगा जो कभी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित रहे हों।
गौरतलब हो कि देशव्यापी टीकाकरण करने से पूर्व इसका ड्राई रन भी किया जा चुका है।