Photo Source: Unsplash |
हम सभी के साथ ऐसा बहुत बार होता है कि हम घर से निकलते हैं और अपना ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ी का पेपर घर पर ही भूल जाते हैं और इस वजह से परेशानी तब उठानी पड़ती है जब चौराहे पर पुलिस वाला मिल जाए और हमे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पूछ ले। ऐसे में हमारे पास पुलिस से विनय-विनती करने के अलावा कोई और चारा नहीं रहता है। या तो हम पुलिस से रिक्वेस्ट करके चालान कटवाने से बच जाएँ या चालान कटवा लेते हैं। लेकिन अब हम सभी के लिए इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है।
सरकार द्वारा अब मोटर वाहन नियम-1989 में बहुत सारे सुधार कर इसे और आसान बना दिया गया है। जिससे अब तक जिन नियमों के वजह से हमे अक्सर परेशानी झेलनी पड़ती थी अब उनसे मुक्ति मिल जाएगी।
ड्राइविंग लाइसेंस और RC साथ लेकर चलना जरुरी नहीं
पहले हमे गाड़ी चलाने के ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के पेपर साथ रखना जरुरी होता था लेकिन नियमों में नए बदलावों के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की आरसी सहित अन्य किसी भी पेपर को साथ लेकर चलने की जरुरत नहीं है। अब यदि हमारे मोबाइल में इन सभी पेपर्स की सॉफ्ट कॉपी मौजूद है तो हमे टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है।
गाड़ी चलाते समय कर सकेंगे फ़ोन पर बात
मोटर वाहन नियम-1989 में संसोधन के बाद अब हम गाड़ी चलाते समय फ़ोन पर बात कर सकेंगे लेकिन इसके साथ कंडीशन यह है कि गाड़ी चलाते समय आप किसी रूट की जानकारी लेने के लिए ही बात कर सकेंगे। गौरतलब हो कि गाड़ी चलाते समय बात करने के लिए अभी भी 1000 से 5000 रूपये तक फाइन वसूलने का नियम है।
इन नियमों में बदलाव के फायदे-
इन नियमों में बदलाव के फायदे आम लोगों के साथ-साथ सरकार को भी मिलेंगे। इन नियमों के बदलाव से जहाँ आम लोगों को सहूलियत मिलेगी वहीं प्रशासन के लिए नकली ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के जाली पेपर्स को रोकने में मदद मिलेगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा कहा गया कि 1 अक्टूबर से चालान सहित अन्य सभी कागजातों को ऑनलाइन मैनेज किया जाएगा।
मोबाइल में कैसे रखेंगे सभी पेपर्स
अब आप सोच रहे होंगे कि यदि इन सभी कागजात की सॉफ्ट कॉपी दिखानी है तो दिखाएंगे कैसे, सेव करके रखेंगे कहाँ ? तो इसका विकल्प पहले से ही प्ले स्टोर पर मौजूद है। आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से DigiLocker या mParivahan ऐप डाउनलोड कर उनमे इन कागजात को सेव कर रख सकते हैं और इन्ही ऐप्स के माध्यम से दिखाए गए पेपर्स ही मान्य होंगे।