बिहार चुनाव शुरू हो चुका है। बिहार में बनने वाली सरकार की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर और सामाजिक कार्यकर्त्ता सोनू सूद ने ट्वीट कर बिहारी लोगों को चेताया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में बिहारी भाइयों को समझाते हुए कहा है कि वोट देने से पहले अच्छे से सोच-समझ लेना। उन्होंने आगे कहा है कि जिस दिन बिहारी भाई लोगों को काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, समझों उस दिन देश का विकास हो गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वोट के लिए बटन ऊँगली से नहीं बल्कि दिमाग से दबाना।
जिस दिन हमारे बिहारी भाइयों को घर छोड़ कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा।
जिस दिन दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूँढने आएँगे।
उस दिन देश की जीत होगी।वोट के लिए बटन उँगली से नहीं
दिमाग़ से लगाना 🙏#biharelections— sonu sood (@SonuSood) October 28, 2020
गौरतलब हो कि कोरोना के कारण लगे लॉक डाउन में सोनू सूद ने बिहारी लोगों सहित देश के सभी हिस्सों से मुंबईं में रह रहे प्रवासियों को उनके घर भेजने में बहुत मदद की थी। सोनू सूद के इस कृत्य के कारण लोग उनकी प्रशंसा करने से चूकते नहीं हैं। सोनू सूद का यह ट्वीट बिहार चुनाव के परिणाम में बहुत बदलाव ला सकता है।