एक समय में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के जाँच के लिए सीबीआई की मांग करने वाली रिया चक्रवर्ती अब खुद सीबीआई के शिकंजे में फंसती जा रही हैं। सुशांत के पिता द्वारा रिया के खिलाफ एफआईआर करने के बाद से दिनोंदिन रिया की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। सुशांत केस में ड्रग एंगल मिलने से केस और ज्यादा पेंचीदा हो गया है और रिया के साथ-साथ रिया के परिवार को भी अपनी जद में समाये जा रहा है।
रिया के मोबाइल से निकले उनके ड्रग कनेक्शन के राज
रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को गिरफ्तार कर 4 दिन के लिए NCB (Narcotics Control Bureau) के रिमांड में भेज दिया गया है। शौविक के गिरफ़्तारी के बाद अब रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है। शौविक से पूछताछ में अगर कुछ खास जानकारी निकल कर आती है तो रिया की गिरफ़्तारी भी संभव है। दरअसल रिया ने अपने टीवी इंटरव्यू में कहा था कि वह किसी भी प्रकार के ड्रग का न तो सेवन करती हैं और ना ही उन्होंने कभी कोई ड्रग ख़रीदा है लेकिन उनके व्हाट्सएप चैट से उनके ड्रग सेवन करने, खरीदने और बेचने के भी सबूत मिले हैं।
NCB रिया से करेगी पूछताछ
व्हाट्सएप चैट में रिया के ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद आज NCB (Narcotics Control Bureau) उन्हें समन भेज सकती है और कल संभवतः रिया चक्रवर्ती से NCB पूछताछ करेगी। यदि पूछताछ के बाद रिया की भूमिका भी संदेहास्पद रही तो उनकी भी गिरफ्तारी तय है।
और भी पढ़ें-
सुशांत सिंह राजपूत के वकील को क्यूं लग रहा है कि ये सुसाइड नहीं हत्या है?