शाहरुख़ खान की बहुचर्चित फिल्म पठान के चर्चे आजकल सबकी जुबान पर है और हो भी क्यों नहीं जबसे इस फिल्म का सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ रिलीज़ हुआ है तबसे कुछ गुटों के लोग इसके विरोध में खड़े हैं जबकि कुछ गुटों के लोग इसके पुरजोर समर्थन में है। तो चलिए आज आप लोगों को रूबरू कराते फिल्म पठान (Pathaan) से जुड़े 10 फैक्ट्स।
1- 4 साल बाद शाहरुख़ खान की वापसी:
फिल्म पठान शाहरुख़ खान के लिए बहुत ही ख़ास है क्यूंकि करीब 4 साल बाद वह इस फिल्म से बड़े परदे पर वापसी कर रहे है। गौरतलब हो कि करीब 4 साल पहले 21 दिसंबर 2018 को शाहरुख़ खान फिल्म ‘जीरो (Zero)’ में बतौर मुख्य अभिनेता नजर आये थे। हालाँकि शाहरुख़ की यह फिल्म ‘Zero’ उनके लिए Zero ही साबित हुई थी।
2- फिल्म पठान (Pathaan) का बजट:
अब अगर फिल्म पठान (Pathaan) के बजट की बात करें तो यह एक बड़े बजट की फिल्म है। पठान का बजट करीब 250 करोड़ का है। बॉलीवुड की फिल्मों में ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद यह दूसरी सबसे बड़े बजट की फिल्म है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बजट करीब 410 करोड़ का था।
3- सलमान खान का कैमियो रोल:
फिल्म पठान में शाहरुख़ खान के एक्शन के साथ-साथ आपको सलमान खान की भी झलक देखने को मिलेगी। सलमान खान फिल्म पठान (Pathaan) में अपनी फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिन्दा है’ के करैक्टर अविनाश सिंह राठौर के रोल में कैमियो करते नजर आएंगे।
4- शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी:
यह चौथी बार है जब शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण एक साथ नजर आ रहे हैं। इसके पहले वे लोग ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में एक साथ काम कर चुके हैं। मजे की बात ये है कि इन चारो फिल्मों में विशाल और शेखर ने म्यूजिक दिया है। अब तक कलेक्शन के हिसाब से शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी हमेशा 100 प्रतिशत सफल रही है। ये दोनों करीब 7 साल बाद इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं।
5- निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख़ खान:
इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं जो कि एक मंझे हुए फिल्म निर्देशक हैं। हालाँकि ये पहली बार है जब वे शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म बना रहे हैं जबकि दीपिका पादुकोण के साथ पठान उनकी दूसरी फिल्म है। इसके पहले दीपिका पादुकोण सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ में भी नजर आ चुकी हैं।
6- Spy Universe Franchise की फिल्म:
फिल्म पठान (Pathaan), यश राज फिल्म्स द्वारा बनाई जा रही Spy Universe Franchise की फिल्मों में चौथी फिल्म है। इसके पहले यश राज फिल्म्स के द्वारा ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, और ‘वॉर’ बनाई जा चुकी है। मजे की बात है कि इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
7- WWE रेसलिंग से प्रेरित:
फिल्म पठान (Pathaan) के एक्शन सीन्स WWE रेसलिंग से प्रेरित हैं। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के सीन्स WWE के शॉन मिचेल्स से लिए गए हैं जबकि जॉन अब्राहम के फाइट सीन्स रोमन रिंग्स से प्रेरित हैं। यह फिल्म धमाकेदार मसाले के साथ-साथ तोड़-फोड़ सीन्स से भरी पड़ी है।
8- शुक्रवार को रिलीज़ नहीं:
फिल्म पठान के बारे में सबसे ख़ास बात ये है कि ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ नहीं होगी जबकि लगभग सभी फ़िल्में शुक्रवार को ही रिलीज़ होती हैं। दरअसल यह फिल्म भारतीय गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है जो कि बुधवार के दिन पड़ रहा है।
9- सांग बेशरम रंग:
पठान फिल्म का गाना बेशरम रंग अपने रिलीज़ के बाद से ही विवादों में फंस गया था। हालाँकि इस गाने को मात्र 1 घंटे में यूट्यूब पर 1 मिलियन व्यूज मिला था। ‘बेशरम रंग’ गाना, 1958 में आई फिल्म ‘अल-हिलाल’ के एक गाने ‘हमे तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने’ पर आधारित है।
10- शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम:
शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम काफी लम्बे समय से बॉलीवुड में हैं लेकिन ये पहली बार है जब दोनों एक फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक स्पाई एजेंट के रूप में जबकि जॉन अब्राहम एक कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले टेररिस्ट ग्रुप के मालिक के रूप में नजर आएंगे।