पूरी दुनिया में हर एक व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में रोज कुछ ना कुछ खरीदता-बेचता है और खरीदने-बेचने के लिए अपने देश के सरकार द्वारा जारी करेंसी नोटों और सिक्कों का प्रयोग करता है। सामान्यतः अलग-अलग देशो के करेंसी नोटों पर उस देश के किसी ना किसी महान व्यक्ति का चित्र प्रिंट किया जाता है। कुछ देशों में अलग-अलग नोटों पर उस देश के अलग-अलग महान व्यक्तियों की तस्वीर छापी जाती है लेकिन अब आपको यह जानकार थोड़ी हैरानी होगी कि अमेरिका के कुछ शहरों और यूरोप के कुछ देशों में में ‘राम करेंसी’ चलन में है जिसपर हिन्दू धर्म के इष्टदेव ‘भगवान राम’ की तस्वीर मुद्रित होती है।
राम करेंसी जारी करने वाली संस्था:
राम करेंसी जारी और संचालन करने वाली संस्था का नाम ‘ग्लोबल कंट्री ऑफ़ वर्ल्ड पीस’ है। इस संस्था की स्थापना महर्षि महेश योगी जी के द्वारा की गई थी। इस संस्था का मुख्य लक्ष्य विश्व शान्ति को बढ़ावा देना और लोगों को ‘भावातीत ध्यान (Transcendental Meditation)’ की तरफ मोड़ना है। महर्षि महेश योगी जी का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ था।
राम करेंसी का मूल्य:
वर्तमान समय में इस करेंसी का अमेरिका के आयोवा प्रान्त के साथ-साथ यूरोप के कुछ देशों के अलग-अलग भागों में प्रचलन जारी है हालाँकि वहां की सरकार द्वारा इसे पूरी तरह लीगल टेंडर हासिल नहीं है लेकिन बावजूद इसके नीदरलैंड के करीब 30 गावों में इस करेंसी का प्रयोग किया जाता है। यूरोप में 1 राम 10 यूरो के बराबर होता है जबकि अमेरिका में 1 राम 10 डॉलर के बराबर होता है।
बैंक में मान्यता:
अमेरिका और नीदरलैंड के कुछ बैंकों में भी इस मुद्रा को मान्यता प्राप्त है जहाँ से लोग राम करेंसी को बदलकर डॉलर अथवा यूरो ले सकते हैं। राम मुद्रा संचालित होने क्षेत्रों में ‘राम बेयरर बॉन्ड’ का भी चलन है जहाँ लोगों को इसके बांड पर 5 साल में 3% ब्याज भी मिलता है।