अमेज़ॉन प्राइम पर लॉन्च हुए वेबसीरीज मिर्जापुर-2 को बैन करने की मांग मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल द्वारा उठाया गया है।
22 अक्टूबर को पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी अभिनीत बहुचर्चित वेबसीरीज मिर्जापुर-2 लॉन्च हुई थी। लॉन्च के बाद से इसके प्रति दर्शकों का बहुत ही पॉजिटिव रिस्पांस रहा है और बहुत लोकप्रिय हो रहा है। नवंबर 2018 में लॉन्च हुए इसके पहले भाग की लोकप्रियता के वजह से दर्शक बेसब्री से इसके दूसरे भाग मिर्जापुर-2 इंतजार कर रहे थे।
👇ये भी पढ़ें👇
मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वेब सीरीज पर आरोप लगाया है कि इसमें मिर्जापुर की ख़राब छवि दिखाने की कोशिश की गई है। उनका आरोप हैं कि इस वेब सीरीज में मिर्जापुर को हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा हैं। उन्होंने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग कर इस पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाने की मांग की है।
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी एवं माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर विकासरत है।यह समरसता का केंद्र है। मिर्ज़ापुर नामक Webseries के ज़रिए इसे हिंसक इलाक़ा बताकर बदनाम किया जा रहा है।इस सीरीज़ के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है।1/2
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) October 24, 2020
👇और भी पढ़ें👇