बंगाल में नजदीक आ रहे चुनाव के मद्देनजर अब लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों का झुकाव बंगाल की तरफ हो रहा है। ऐसे में सबसे अधिक बीजेपी के नेता बंगाल फतह की तैयारी में लगे हैं। विरोधी पार्टी और उसके नेताओं की बंगाल चुनाव में इतनी सक्रियता ममता बनर्जी को रास नहीं आ रही है।
गुरुवार को हुए अपने एक रैली में ममता बनर्जी ने जमकर बीजेपी पार्टी के साथ-साथ उसके नेताओं को लताड़ा। इनमे सबसे अधिक उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को लेकर व्यंग किये। ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह के बारे में कहा कि मैंने आज तक ऐसा गृह मंत्री नहीं देखा जो देश चलाने के बजाय चुनाव कार्य में अधिक व्यस्त रहता हो।
ये भी पढ़ें-
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करते हुए आगे कहा कि इन्हे लोगों के घर जाकर खाना खाने और फोटो खिंचवाने में ज्यादा आनंद आता है। उन्होंने बीजेपी नेताओं के बारे में कहा कि ये सभी बाहरी नेता है जो केवल स्वार्थ सिद्धि के लिए बंगाल में आ रहे हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर अपने बंगाल को गुजरात नहीं बनने दूंगी। मैं अपने राज्य की सुकून और शांति को समाप्त नहीं होने दूंगी। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि 6 महीने से वह खाली भाषण देने में ही व्यस्त हैं। देश में कब कोरोना वैक्सीन आएगी इसका कोई अता-पता नहीं है।
और भी पढ़ें-