बिहार चुनाव संपन्न हो गए हैं। अब सभी को 10 नवंबर का इंतजार है जब चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। अब तक अलग-अलग समाचार एजेंसियों और न्यूज़ चैनल्स के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। यदि सभी एग्जिट पोल को समाहित कर एक निचोड़ निकाला जाए तो बिहार में सत्ता परिवर्तन के पूरे आसार दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें
बिहार में पिछले 15 वर्ष से नितीश कुमार के अगुआई में सरकार चल रही थी लेकिन इस बार के रुझान और एग्जिट पोल के आकड़ों के अनुसार बिहार में नितीश कुमार अपनी सरकार बचाने में असमर्थ लग रहें। तमाम एग्जिट पोल और सर्वे के आधार पर बिहार में राजद के तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनने के पुरे आसार हैं।
गौरतलब हो कि पिछले चुनाव में राजद और जदयू ने मिलकर सरकार बनाया था जिसमे नितीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने थे लेकिन यह गठबंधन सरकार बहुत दिनों तक चल नहीं सकी थी लेकिन इस बार के रुझान को देखा जाये तो तेजस्वी यादव के बिहार के मुख्यमंत्री बनने के पूरे आसार दिख रहे हैं।
और भी पढ़ें