पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून दिखाने के बाद फ्रांस में शुरू हुए सीरियल किलिंग को जायज ठहराते हुए कवि मुनव्वर राणा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि यदि कोई किसी के माँ-बाप के उलटे-सीधे कार्टून बनाएगा तो उसकी हत्या करने में क्या बुराई है।
ये भी पढ़ें
हालांकि की अपने इस विवादित बयान का अहसास होते ही उन्होंने अपने बयान पर सफाई देना शुरु कर दिया और कहा कि मैंने कभी भी इन हत्याओं को जायज ठहराया है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि पेंटर एम.एफ. हुसैन द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के विवादित तस्वीर बनाने पर उन्हें देश छोड़ना पड़ा था।
मुनव्वर राणा ने आगे कहा कि मैंने हमेशा कहा कि मजहब एक खतरनाक खेल है और लोगों को इससे दूर रहना चाहिए।
👇और भी पढ़ें👇