प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये मन की बात का आज प्रसारण किया जायेगा। यह मन की बात का 71वां प्रसारण होगा। अपने पिछले मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से अगले मन की बात के लिए सुझाव भी मांगे थे।
पीएम अपने मन की बात कार्यक्रम में हमेशा किसी ना किसी कर्रेंट मुद्दे पर बात करते हैं। इस बार मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उनके मुख्य मुद्दे किसान द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन और कोरोना बीमारी की वैक्सीन हो सकती है।
ये भी पढ़ें
किसान नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं और प्रधानमंत्री के अलावा किसी और से बात करने को राजी नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना बीमारी का प्रकोप अपनी दूसरी लहर के लिए तैयार है और देश के कुछ क्षेत्रों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है।
ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा इन मुद्दों पर ही चर्चा किये जाने का अनुमान है। शनिवार को ही उन्होंने देश के तीन बड़े वैक्सीन निर्माण करने वाली संस्थाओं का भ्रमण किया था।