बिहार चुनाव शुरू हो चुका है, नेताओं की जुबानी जंग भी चल ही रही है इसी बीच पीएम मोदी ने पटना रैली में एक तरफ नितीश सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ़ की तो दूसरी तरफ बिना नाम लिए विपक्ष के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज तक कह दिया।
उन्होंने एक ही वाक्य से दो तीर चलाते हुए नितीश सरकार की तारीफ़ की तो लालू प्रसाद और उनके शासन काल की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि अटल जी भी कहा करते थे कि बिहार की परिभाषा यही है कि यहाँ लाइट आती कम है जाती ज्यादा है लेकिन नितीश सरकार के सुशासन में यह परिभाषा भी बदल गई। उन्होंने कहा कि जहाँ लोग एक खड़ंजे वाली सड़क के लिए तरसते थे आज वहां चौड़ी-चौड़ी सड़के बनी हैं।
ये भी पढ़ें
हरियाणा की निकिता को तौसीफ ने क्यों दिन दहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया?
पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के तारीफ़ में कहा कि नितीश सरकार के पहले कुशासन का बोलबाला था लेकिन नितीश सरकार आने के बाद पिछले 15 सालों में सुशासन का प्रभुत्व हुआ है। उन्होंने कहा कि अब बिहार अँधेरे से उजाले की ओर, अविश्वास से विश्वास की ओर, अपहरण उद्योग से अवसरों की तरफ बढ़ रहा है।