नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के महानतम अभिनेताओं में से एक हैं। वे अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ पुरे देश दुनिया के लगभग सभी फिल्म इंडस्ट्री में उनके एक्टिंग स्टाइल की चर्चा होती रहती है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी रोज नए कीर्तिमान भी स्थापित करते जा रहे हैं। उनके फैंस हमेशा उनके बारे में कुछ ऐसा जानने को उत्सुक रहते हैं जो उन्हें पहले से नहीं पता होता है। ऐसे में आज उनसे जुड़े कुछ ख़ास फैक्ट्स जानना भी बेहद जरुरी है।
1- वाचमैन की नौकरी:
बहुत कम लोगों को पता होगा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने संघर्ष के दिनों में वॉचमैन की नौकरी भी करते थे। दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुकात रखते हैं। नवाजुद्दीन अपने आठ भाई-बहनों में सबसे बड़े थे लिहाजा अपना पैशन पूरा करने के साथ-साथ उनके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां भी थी।
इसलिए नवाजुद्दीन दिल्ली में अपने अभिनय कला को निखारने के साथ-साथ वॉचमैन की नौकरी भी करते थे ताकि गुजारा-भत्ता के लिए उन्हें घर से अतिरिक्त पैसे ना लेने पड़ें।
2- सिनेमा के प्रति जुनूनी:
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने बचपन से सिनेमा के प्रति जुनूनी थे। फिल्मों के प्रति उनका लगाव इस कदर था कि फिल्मे देखने के लिए वो कई-कई किलोमीटर दूर तक पैदल चले जाते थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के बुढ़ाना के रहने वाले हैं और उन दिनों उनके घर से करीब 45 किलोमीटर दूर सिनेमा हॉल था फिर भी ये दूरी उनके सिनेमा के प्रति उमड़ते जूनून को कभी कम नहीं कर पाई।
3- नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से ग्रेजुएट:
बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों में से बहुत कम ही ऐसे हैं जिन्होंने National School of Drama से एक्टिंग की पढाई की होगी। नवाजुद्दीन उन कुछ चुनिंदा सितारों में से एक हैं जिन्होंने National School of Drama से एक्टिंग की पढाई पूरी करने के बाद फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई का रुख किया था।
हालाँकि एक्टिंग की इतनी अच्छी पढाई करने के बाद भी कई सालों तक उन्हें फिल्मों में अच्छा ब्रेक नहीं मिला। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जब एक बार मौका मिल गया तो उन्होंने दिखा दिया कि एक्टिंग में मामले में वो किसी से कम नही है। आज उन्हें हॉलीवुड से अच्छे रोल ऑफर हो रहे हैं।
4- विज्ञापनों में किया काम:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए फ़िल्मी करियर आसान नहीं था क्यूंकि इस राह में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। उनके फ़िल्मी करियर के राह में उनकी पर्सनालिटी भी बड़ी चुनौती थी। उनके एक आम भारतीय की तरह दिखने के कारण कई बार ऐसे विज्ञापनों में भी काम करना पड़ता था जहाँ उन्हें अपना चेहरा अखबारों के पीछे छिपा कर रखना पड़ता था।
5- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली फिल्म:
साल 1999 में आई आमिर खान की फिल्म सरफ़रोश में भी कुछ सेकण्ड्स के लिए वो दिखाई दिए थे। हम सभी ने पता नहीं कितनी बार फिल्म सरफ़रोश देखा होगा लेकिन हमने कभी सोचा नहीं था कि इस फिल्म के एक सीन में हम सभी के चहेते नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे क्यूंकि किसी को कभी अंदाजा नहीं था कि बाद में ये इतने बड़े एक्टर बनेंगे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी सरफ़रोश के बाद शूल और मुन्ना भाई एमएमबीबीएस सहित अन्य कई फिल्मों के भी हिस्सा रहे थे जिनमें वो मात्र कुछ सेकण्ड्स के लिए ही परदे पर दिखाई दिए थे।
6- इन फिल्मों से मिली पहचान:
साल 2010 में आई फिल्म पीपली लाइव से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दर्शकों ने पहचानना शुरू कर दिया था। फिर साल 2011 में आई फिल्म कहानी और 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर ने उन्हें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।
इन फिल्मों की सफलता के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फैन फॉलोविंग भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में है।
7-स्पेशल जूरी अवार्ड से सम्मानित:
60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्हें उनकी फिल्मों कहानी, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, देख इंडियन सर्कस और तलाश के लिए स्पेशल जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से सम्मानित होना उनके संघर्ष की कहानी को बयान करता है कि कैसे कुछ ना होते हुए भी अपने टैलेंट के दम पर बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।
8- 100 करोड़ से अधिक की नेटवर्थ:
एक समय था जब नवाजुद्दीन के पास ठीक से खाने तक के पैसे नहीं थे लेकिन अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास नाम-पहचान के साथ-साथ ऐशो-आराम की वो हर वस्तु उपलब्ध है जिसकी चाहत हर इंसान को होती है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रूपये की है जो अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है।
9- नवाजुद्दीन का परिवार:
साल 2009 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादी अंजना किशोर पांडेय से हुई थी। इन दोनों के दो बच्चे हैं जिनमे एक बेटा जिसका नाम यानी सिद्दीकी और एक बेटी है जिसका नाम शोरा सिद्दीकी है।
हालाँकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा नहीं चल रहा है और साल 2020 में उनका उनकी पत्नी से तलाक हो गया था और अभी भी ये मुद्दा कोर्ट में चल रहा है।
10- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फ़िल्में:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। आने वाले वर्षों में उनकी रिलीज़ होने वाली कुछ फ़िल्में हैं, अद्भुत, टीकू वेड्स शेरू, नूरानी चेहरा, बोले चूड़ियां, जोगीरा सारा रा रा, संगीन, अफवाह, सैंधव इत्यादि।