बॉलीवुड में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के फिल्मों के फीस में हमेशा से बड़ा अंतर रहा है। हमेशा से बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया है लेकिन कभी भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। वर्षों पहले से इस मुद्दे पर कई बार चर्चाएं हो चुकी हैं लेकिन कभी इसका कोई सटीक हल नहीं निकल पाया।
अपने ज़माने की मशहूर और सबसे मॉडर्न अभिनेत्री रहीं जीनत अमान ने अपने एक 50 साल पुराने इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर कर इस मुद्दे पर फिर से छेड़ दिया है।
जीनत अमान अपने पुराने इंटरव्यू में ये कहते नजर आ रही हैं कि हमेशा अभिनेत्रियों को अभिनेताओं के साये के रूप में ही दिखाया जाता है और उन्हें कभी मुख्य भूमिका नहीं दी जाती है। उन्होंने अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के पेमेंट में बड़े अंतर को भी हमेशा से ख़त्म करने की वकालत की है।
70 के दशक की सबसे मॉडर्न अभिनेत्री:
आज का बॉलीवुड बहुत ही मॉडर्न है लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि आज से करीब 50 साल पहले बॉलीवुड में एक जीनत अमान एक ऐसी हीरोइन थीं जिसने अपने मॉडर्न जलवों से लोगों को खूब दीवाना बनाया था।
उनकी अमान के अदाओं का असर ये था कि उस ज़माने के बड़े-बड़े दिग्गज एक्टर जैसे कि देवानंद, राजकपूर, अमिताभ बच्चन उनकी अदाओं पर फ़िदा हो चुके थे।
जीनत अमान के को-स्टार्स:
जीनत अमान ने देवानंद की फिल्म the evil within से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी और हरे रामा-हरे कृष्णा, यादों की बारात, रोटी कपड़ा और मकान, अजनबी, वारंट, धरम वीर, छैला बाबू, हम किसी से कम नहीं, अब्दुल्लाह, अलीबाबा और चालीस चोर, कुर्बानी, दोस्ताना, इन्साफ का तराजू, डॉन, सत्यम शिवम् सुंदरम जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं। उनकी अधिकतर फिल्मों में देवानंद, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शशि कपूर, इत्यादि उनके को-स्टार्स रहे हैं।