पृथ्वी पर सैकड़ों देश हैं। इन सैकड़ों देशों में अलग-अलग धर्म, जाति और समुदाय के लोग रहते हैं लेकिन इन सैकड़ों देशों में ऐसे बहुत से देश हैं जो किसी विशेष धार्मिक मान्यता या किसी धर्म के नियमों के आधार पर संचालित है और इसके विपरीत बहुत से ऐसे देश भी हैं जहाँ किसी एक धर्म को मान्यता नहीं मिली है बल्कि सभी धर्मों-समुदायों को सामान मान्यता मिली है और सभी स्वतंत्रता पूर्वक अपने धर्म का पालन करते हुए ख़ुशी-ख़ुशी अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
लेकिन जब बात चीन के उईगर मुसलमानों की होती है तो सभी धार्मिक, आर्थिक स्वतंत्रता की बलि यहाँ चढ़ती नजर आती है। चीन में उईगर मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार की खबरे हमेशा आती रहती हैं कि कैसे चीनी सरकार द्वारा उनके साथ अत्याचार किये जाते हैं लेकिन इस बार जो खबर आई है वह और अधिक दिल दहलाने और चौंकाने वाली है।
दरअसल एक वेबिनार में वर्ल्ड उईगर कांग्रेस के अध्यक्ष डोल्कुन ईसा ने बताया कि चीन में उईगर मुसलमानो का बहुत अधिक शोषण हो रहा है और उनके सभी अधिकारों की बलि चढ़ाई जा रही है। वेबिनार में डोल्कुन ईसा ने बताया कि चीन के उईगर मुसलमानों को इस्लाम धर्म के पावन माह रमजान में जबरदस्ती खाना खिलाया जाता है।
गौरतलब हो कि रमजान माह में मुस्लिम्स समुदाय के लोग दिन भर रोजा रखने के बाद शाम और सुबह के समय इफ्तारी करते हैं लेकिन चीन के उईगर मुसलमानों के साथ बहुत अधिक विपन्न स्थिति है। ईसा के अनुसार चीनी उईगर मुसलमानों को चीनी कम्युनिस्ट सरकार द्वारा रमजान में सामुदायिक रसोई से भोजन लेकर जबरदस्ती खिलाया जाता है।
पूरे दुनिया में उईगर मुसलमानों की सर्वाधिक जनसँख्या लगभग 1.2 करोड़ चीन के जिनजियांग प्रान्त में ही रहती है। इसके अलावा उईगर मुसलमान कजाकिस्तान, तुर्की, उज्बेकिस्तान, सऊदी अरब, रूस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जॉर्डन सहित अनेक देशों में रहते है।
और भी पढ़ें-
देखे धोनी के कौन-कौन से रिकॉर्ड्स इस महिला खिलाड़ी ने तोड़ दिए?
अपराधी को ले जा रही यूपी पुलिस की गाड़ी फिर से पलटी, हुई अपराधी की मौत!
एक नजर बिहार विधानसभा चुनाव-2020 की ओर।