सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से चर्चा में आये दिल्ली के मालवीय नगर के बाबा के ढाबा वाले बुजुर्ग दंपत्ति ने अब अपने साथ हुए धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर करवाया है। उनका आरोप है कि उनके साथ पैसों के लेन-देन में धोखाधड़ी हुई है।
दरअसल एक दूसरे यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने आरोप लगाया था कि बाबा के ढाबा को वायरल करने वाले यूट्यूबर गौरव वासन ने डोनेशन में मिले पैसों के साथ हेर-फेर किया है। इस यूट्यूबर के दावे को आधार बनाकर बाबा के ढाबा वाले दंपत्ति ने गौरव वासन के खिलाफ एफआईआर करवाया है।
ये भी पढ़ें
गौरतलब हो कि करीब एक महीना पहले गौरव वासन ने एक वीडियो बनाया था जिसमे बाबा के ढाबा वाले बाबा रो रहे थे और कह रहे थे वह दिन भर में अपने बनाये खाने को बेच नहीं पा रहे हैं। इस वीडियो में गौरव ने लोगों से डोनेशन की अपील की थी। यह वीडियो वायरल हो गया था।
👇और भी पढ़ें👇