IPL Logo (Photo Credit: Wikipedia) |
IPL यानि Indian Premier League जो कि हर साल भारत में आयोजित किया जाता था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल भारत से बाहर UAE में आयोजित किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण इस बार आईपीएल मैच के आयोजन में बहुत सारे परिवर्तन किये गए हैं। IPL-2020 का शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है। पहला मैच UAE की राजधानी अबू धाबी में 19 सितम्बर को खेला जायेगा और फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जायेगा। पहला मैच पिछले साल के फाइनलिस्ट टीम Mumbai Indians और Chennai Super kings के बीच होगा।
इस बार आईपीएल में कुल 8 टीम हैं-
- Delhi Capitals
- Chennai Super Kings.
- Kings XI Punjab
- Kolkata Knight Riders.
- Sunrisers Hyderabad.
- Rajsthan Royals.
- Royal Challengers Banglore.
इस बार कुल 60 मैच खेले जायेंगे। जिसमे 8 टीमों के बीच 14-14 मैच, 10 डबल हेडर यानि एक दिन में 2 मैच खेले जायेंगे। 1 नाकआउट मैच, 2 सेमीफइनल और 1 फाइनल मैच खेला जायेगा। घोषित शिड्यूल के अनुसार 20 मैच अबू धाबी में, 24 मैच दुबई और 12 मैच शारजाह में खेले जायेंगे। इस बार हर एक टीम के पास 24-24 खिलाड़ी होंगे जबकि इसके पहले प्रत्येक टीम के पास 25-25 खिलाड़ी होते थे।
आईपीएल-2020 में क्या-क्या बदलाव किये गए है?
- यह दूसरा आईपीएल सीजन होगा जो भारत से बाहर किसी दूसरे देश में खेला जायेगा। इसके पहले 2009 का आईपीएल साउथ अफ्रीका में हुआ था।
- इस बार आईपीएल के सभी मैच UAE के तीन स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।
- इस बार का आईपीएल मैच बिना दर्शक के होगा अर्थात बायो-सिक्योर स्टेडियम्स में होगा।
- इस बार कोरोना के कारण सभी टीम अपने खिलाड़ियों में अनलिमिटेड सब्स्टीट्यूड यूज़ कर सकेंगे।
- इस बार पहली बार आईपीएल का फाइनल मैच संडे के अलावा किसी दूसरे दिन अर्थात मंगलवार को होगा।
- इस बार क्रिकेट कमेंटेटर्स घर बैठकर कमेंट्री करेंगे।
- इस बार हर पांचवे दिन खिलाड़ियों सहित स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जायेगा।
आईपीएल मैच के बारे में-
- IPL अर्थात Indian Premier League, BCCI के अंतर्गत कार्य करती है।
- IPL गठन 13 सितम्बर 2007 को हुआ था।
- IPL के मैच टी-20 फॉर्मेट में खेले जाते हैं अर्थात ये मैच 20-20 ओवर के होते हैं।
- IPL का पहला सीजन अप्रैल-2008 में हुआ था।
- IPL में कुल 8 टीमें होती हैं।
- IPL के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स है।
- IPL में सबसे अधिक 4 बार मुंबईं इंडियंस टीम फाइनल मैच जीती है।
- IPL में सबसे अधिक 5412 रन विराट कोहली द्वारा बनाये गए हैं।
- IPL में सबसे अधिक 170 विकेट लसिथ मलिंगा द्वारा लिए गए हैं।
- IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाडी को पर्पल कैप दिया जाता है।