जब भी बॉलीवुड के 90s के टॉप एक्टर्स की बात होती है तो सनी देओल की बात ना हो ऐसा संभव नहीं है। सनी देओल ने 90s में एक से बढ़कर एक फ़िल्में दीं हैं। 90s के टॉप बॉलीवुड एक्शन हीरो में सनी देओल टॉप पर थे। सनी देओल की कुछ फ़िल्में जैसे घायल, घातक, जीत, दामिनी, डर इत्यादि ने उन्हें लोगों के दिलों में जगह बनाने में खासी मदद की हैं।
सनी देओल के साथ जोड़ी:
इस दशक में सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। इस जोड़ी ने दामिनी और घातक जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्म दी है। फिल्म घातक साल 1996 में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। घातक ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर करीब 84 करोड़ रूपये कमाए थे जिसकी वैल्यू साल 2023 में करीब 500 करोड़ रूपये के बराबर होगी।
इस फिल्म के रिलीज़ के बाद कई फिल्म मेकर्स ने सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि की जोड़ी के साथ और भी फ़िल्में बनानी चाहीं। लेकिन किसी को को भी इसमें सफलता नहीं मिली। जब भी मिनाक्षी शेषाद्रि को फिल्मों में साइन करने की कोशिश की जाती, वो साफ मना कर देतीं।
मिनाक्षी शेषाद्रि की शादी:
दरअसल मीनाक्षी शेषाद्रि को हरीश मैसूर नाम के एक बिज़नेस मैन से प्यार था। फिल्म घातक के रिलीज़ के पहले ही मिनाक्षी शेषाद्रि ने हरीश मैसूर से शादी कर ली। शादी के बाद मिनाक्षी अपने पति के साथ अमेरिका जाकर बस गई। मिनाक्षी ने फिल्मों से काफी दूरी बना ली। यहाँ तक कि मिनाक्षी सनी देओल के साथ भी फिल्म नहीं करना चाहती थीं।
मिनाक्षी का फिल्मों से दूरी बनाना उनका व्यक्तिगत कारण था। वो अपने शादीशुदा जीवन को एन्जॉय करना चाहती थी। अपनी शादी के काफी साल बाद साल 2016 में एक बार फिर से मिनाक्षी शेषाद्रि सनी देओल के साथ फिल्म घायल वन्स अगेन में नजर आईं थी। हालाँकि इस फिल्म में उन्होंने बहुत बड़ी भूमिका नहीं निभाई थी।
गौरतलब हो कि साल 1983 में मिनाक्षी शेषाद्रि ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म पेंटर बाबू से की थी लेकिन उसी साल रिलीज़ हुई उनकी दूसरी फिल्म हीरो ने उन्हें दुनिया में पहचान दिलाई थी। मिनाक्षी शेषाद्रि और सनी देओल की जोड़ी हमेशा से पसंद की गई है। इतने सालों बाद भी उनके दीवानें उन्हें फिर से एक साथ देखना चाहते हैं।